
बिलासपुर । अभियंता दिवस के अवसर पर प्रार्थना भवन, सिंचाई परिसर बिलासपुर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल (आईएएस) मुख्य अतिथि, PMGSY के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय शर्मा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अभियंता इं. सिद्धेश्वर पाटनवार (पूर्व संरक्षक रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रांतीय समिति ) इं. एल.के. गहवई (संरक्षक रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रांतीय समिति ) एवं इं. महेन्द्र जैन (प्रदेश अध्यक्ष, वंदे मातरम मित्र मंडल ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभियंता शिरोमणि भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ज़िला समिति बिलासपुर के संरक्षक इं. आर.पी. शुक्ला ने फोरम की विविध गतिविधियों की जानकारी दी, जिनमें तेजस्विनी कन्या छात्रावास की 06 छात्राओं को गोद लेना, एलीट हास्पिटल बिलासपुर के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना झा के सहयोग से साइबर अपराध पर कार्यशालाएँ आयोजित की गई ।तेजस्विनी कन्या छात्रावास की 07 छात्राओं को गोद लेने ₹01.05 लाख का चेक मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल के कर कमलों से छात्रावास अधीक्षिका को प्रदान किया गया.. आगामी दिनों में शव वाहन व डीप फ्रीजर प्रदाय करने का प्रमुख लक्ष्य हैं।
साथ ही ज़िला समिति के संरक्षक श्री शुक्ला ने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया कि विभिन्न तकनीकी कार्यों में रिटायर्ड इंजीनियर्स के तकनीकी अनुभव का निःशुल्क उपयोग जिला प्रशासन ले तो हमारे सदस्यों को प्रसन्नता होगी…
कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में अभियंता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभियंता कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। उन्होंने फोरम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा तकनीक में अद्यतन रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं । सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
ज़िला समिति बिलासपुर की विभिन्न गतिविधियों में विशिष्ट योगदान के लिए इंजीनियर राजेंद्र सक्सेना को सम्मानित किया गया …
कार्यक्रम का कुशल संचालन ज़िला समिति के अध्यक्ष इंजी बी एन ओझा ने किया।अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए सम्माननीय अतिथियों , सभी सदस्यों सहित परिजनों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।



