
बिलासपुर । राज्य शासन द्वारा 8 से 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का अभियान चलाया गया । हर वार्ड और प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आम जनता से समस्याओं के संबंध में आवेदन लिया गया। आवेदन जमा करने सभी शिविरों में पेटी की व्यवस्था की गई थी। पेटियों में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है लेकिन एक विभाग ऐसा भी है जहां सुशासन तिहार के पहले दिन ही पेटी रख दी गई लेकिन आखिरी दिन तक उस पेटी में एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ ।

शहर के राजकिशोर नगर में ऊर्जा विभाग का संभागीय कार्यालय है । इस कार्यालय के दरवाजे के बाहर सुशासन तिहार के तहत समस्याओं का आवेदन जमा करने पेटी रखी गई थी लेकिन सुशासन तिहार के अंतिम दिवस 11 अप्रैल तक पेटी में एक भी आवेदन नहीं आया । इस बारे में विभाग के सूत्रों का कहना था कि सुशासन तिहार के आवेदन लेने हर वार्ड में शिविर लगाया गया था इसलिए लोग अपना आवेदन अपने ही वार्ड में जमा किए होने ऊर्जा विभाग में आकर आवेदन देने का कोई औचित्य नहीं था लेकिन शासन के आदेश का पालन करते हुए हमने पेटी की व्यवस्था करवा रखी थी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Apr 13 , 2025
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी पहुंचकर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना उपरांत प्रसाद […]