रायपुर के सराफा व्यापारी का 90 लाख का जेवरात  यात्री बस से पार, उठाई गिरी करने वाले रतनपुर में  बस से उतरकर फरार हुए

रतनपुर थाने में उठाई गिरी का मामला पंजीबद्ध

बिलासपुर ।।  रायपुर का रहने वाला सर्राफा व्यापारी किशोर कुमार रावल उठाई गिरी का शिकार हो गया । अंबिकापुर से बस में आते हुए कुछ लोगों ने उसकी 90 लाख रुपए कीमती जेवरात पार कर दिए और रतनपुर में बस से उतरकर फरार हो गए। घटना की जानकारी उसे रायपुर पहुंचने के बाद हुई।

 उक्त सराफा व्यापारी अंबिकापुर व्यापार हेतु कुछ ज्वेलरी लेकर गया था, जो की बस से अंबिकापुर से वापस लौट रहा था , रायपुर पहुंचने पर उसने देखा कि उसका ज्वेलरी वाला बैग गायब है , बस में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर उसे पता चला की तीन – चार व्यक्ति जो कि अंबिकापुर से बस में उसके पीछे चढ़े थे, उन्होंने अंबिकापुर से रतनपुर के बीच इसकी नींद का फायदा उठाकर इसका बैग अपने कब्जे में ले लिया और रतनपुर स्टॉपेज में उतर गए। सीसीटीवी देखने उपरांत प्रार्थी द्वारा रतनपुर थाने में आज शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया , जिस पर थाने में धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत मशरूका लगभग 90 लाख रु की उठायीगिरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर पृथक से टीम बना कर संदेहियों की पता तलाश एवं विवेचना की जा रही है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा और पर्यवेक्षक बिलासपुर  तथा मुंगेली जिला उमंग सिंघार ने रतनपुर पहुंचकर मॉ महामांया के दर्शन किये

Tue Oct 14 , 2025
बिलासपुर। संगठन सृजन अभियान के तहत बिलासपुर मंगेली जिले के पर्यवेक्षक नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा उमंग सिंघार रतनपुर पहुंचकर मॉ महामॉया के दर्शन किये। इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव, महामॉया ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ,प्रमोद नायक, अभयनारायण राय ,राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे। उमंग सिंघार […]

You May Like

Breaking News