आरोपियों के अन्य सार्थियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तारआरोपियों के द्वारा पीएसीएल कम्पनी बनाकर पुरे देश के लोगों से करीब 70,000 करोड़ का कराया गया है निवेश, दिल्ली व पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी
************************************
गिरफ्तार आरोपी -1. गुरमित सिंह पिता स्व. कुलवंत सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी मौर्या इन्क्लेव प्रीतमपुरा थाना मौर्या इन्क्लेव जिला दिल्ली नार्थ वेस्ट दिल्ली.2. सुब्रतो भट्टाचार्य पिता स्व. विरेश्वर भट्टाचार्य उम्र 64 वर्ष निवासी साउथ सिटी गुरूग्राम थाना सेक्टर 40 गुरूग्राम जिला हरियाणा पंजाब.
***********************************
बिलासपुर,(देशबंधु)। पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 में थाना रतनपुर में ३ अनिल मधुकर निवासी खैरखुण्डी के द्वारा लिखित शिकायत पर अनियमित पीएसीएल बीमा वित्तीय कपंनी के द्वारा आम जनता/ग्राहकों से 05 वर्षों में रूपये दोगुना करने व अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर लोगों से रकम निवेश कराकर कुल 1449 निवेशको से जमा रकम 42,782,451/- कराया गया जमा रकम वापस नही किया गया हैं। कि प्रार्थी के शिकायत पर पीएसीएल बीमा वित्तीय कपंनी के डायरेक्टरों के विरूद्ध धोखाधड़ी करना पाये जाने पर थाना रतनपुर में अपराध पजीबद्ध किया गया है। विवेचना दौरान अनियमित वित्तीय कपंनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड बीमा कंपनी के डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू निवासी मुक्तसर साहिब मुहाली पंजाब, डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह उर्फ तरलोचन पिता साधु सिंह उर्फ सिद्धू व अन्य डायरेक्टर अनिल चैधरी लेधा, सिकंदर सिंह ढिल्लन, जोगींदर टायगर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। अन्य फरार आरोपी कम्पनी के डायरेक्टरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
गुरमित सिंह व सुब्रतो भट्टाचार्य के जिला जेल में होने की सूचना पर आरोपियों को . न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी डायरेक्टरों अपने कथन में पुरे भारत के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से पी एसीएल कपंनी में लगभग 70,000 करोड़ रूपये जमा होना बताया गया है। उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध धोखाधड़ी करना पाये जाने से सभी आरोपी को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि उदयभान सिंह, आर.संजय यादव, विजेन्द्र रात्रे का विशेष योगदान रहा।
रहा।

