सिम्स में बटनदार चाकू लेकर घूमते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिम्स अस्पताल परिसर में बटन वाला धारदार लोहे का चाकू से आने जाने वाले लोगों को डराने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस  गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है। जप्त हथियार-01 नग बटनवाला धारदार लोहे का चाकू । नाम आरोपी :-

04. कांहा उर्फ अक्षय यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चांटीडीह किसानपारा शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक – 14/03/2025 को जरिये मुखबिर मोबाईल से सूचना मिली कि कांहा उर्फ अक्षय यादव नाम का व्यक्ति सिम्स परिसर में बटन वाला धारदार लोहे का चाकू को लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है जिस पर थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर सिम्स अस्पताल परिसर में घेरा बंदी किया जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुये कार पार्किंग के तरफ भागने लगा जिसे कड़ी मशकक्त के बाद आरोपी – कांहा उर्फ अक्षय यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चांटीडीह किसानपारा शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिसके पास एक बटन वाला धारदार लोहे का चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन.एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 147 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल है ।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद कुमार हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धनेश साहू, के विशेष योगदान रहा है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिटायर्ड इंजीनियरों ने सर्व समाज के लिए शव वाहन और डीप फ्रिजर देने के लिए पहल की

Mon Mar 17 , 2025
फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम बिलासपुर।सोमवार  को मां वैष्णो धाम नगोई में फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम जिला समिति बिलासपुर के अध्यक्ष इं बी एन ओझा […]

You May Like

Breaking News