रिटायर्ड इंजीनियरों ने सर्व समाज के लिए शव वाहन और डीप फ्रिजर देने के लिए पहल की

फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम

बिलासपुर।सोमवार  को मां वैष्णो धाम नगोई में फ़ोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ जिला समिति बिलासपुर का सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम जिला समिति बिलासपुर के अध्यक्ष इं बी एन ओझा द्वारा सभी स्वागत किया गया और फोरम की गतिविधियों की जानकारी दी इसके संबोधित करते हुए इं संजय शर्मा द्वारा सर्व समाज हेतु एक शव वाहन एवं डीप फ्रीजर दिए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने स्वागत किया तथा इस हेतु इं संजय शर्मा ने 21000, इं आर पी शुक्ला द्वारा 21000, इं शिशिर वर्मा द्वारा 21000, श्रीमती निशि भांबरी द्वारा 21000, इं तापस मजूमदार 21000 , श्रीमती साधना शर्मा द्वारा 21000एवं श्रीमती संध्या सक्सेना द्वारा 21000 रूपये सहयोग राशि की घोषणा मंच से की गई।

श्रीमती पाठक द्वारा समाज की निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग हेतु प्रस्ताव रखा जिसको इं ओझा द्वारा भविष्य में इस ओर प्रयास करने का वादा किया इसके बाद सभी साथियों ने गुलाल इव फूलों से होली खेल कर एक दूसरे को बधाई दी । साथियों एवं महिलाओं द्वारा होली ,भजन एवं गीतों का गायन किया गया। आज के कार्यक्रम में इं राजीव नयन शर्मा, सिद्धेश्वर पाटनवार, आर पी शुक्ला, राजेश दीक्षित,राम सिंह राठौर,संजय शर्मा, एम एस राजपूत, शिशिर वर्मा, डी पी दुबे, एस एस नायक, एस भांबरी , द्वारिका सिंह क्षत्री, डी पी पाठक, इस बी बरेठ, वही के एस, राजेश मित्तल, एस आर धीवर, शिशिर वर्मा, जे एस राठौर, डी पी सक्सेना, सुनील राय, आई पी जायसवाल,प्रमोद जायसवाल,जगदीश सोनी, आर पी विश्वकर्मा, आर के मानसर,अशोक साहू, उमाकांत मिश्रा , लोकेश मिश्रा, जगन्नाथ राठौर आदि के साथ मातृ शक्ति की ओर से श्री मती शीला पाठक, निशा सक्सेना,साधना शर्मा,सुनीता शर्मा,ज्योति शर्मा,सरला शर्मा, संध्या सक्सेना,अर्चना मित्तल, विजय लक्ष्मी जायसवाल, संध्या शुक्ला,ऊषा राठौर, शिवकुमारी साहू, सत्यवती धीवर,नर्मदा देवी मानसर, सुभद्रा सोनी,निशि भांबरी, रीतू ठाकुर,आरती दीक्षित,मीरा अग्रवाल, रमा बरेठ, मीना पाटनवार, वर्षा मिश्रा,गीता राय, रेणु ओझा, गिरिजा साहू, रेखा मिश्रा,सीता सिंह, कल्पना क्षत्री, लक्ष्मी दुबे, कुमकुम वर्मा, ओम लता सोनी आदि उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री  के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी,युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी

Mon Mar 17 , 2025
*ब्लू बुक के अनुरूप कार्य पूर्ण कर 27 तारीख तक दें रिपोर्ट* *मधुमक्खियों के छत्तों पर नजर रखेगा वन विभाग* *मोहभठ्ठा के आस-पास खड़े किए जाएंगे अतिरिक्त मोबाईल टॉवर* *कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए कई आदेश* बिलासपुर, 17 मार्च 2025/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण ने प्रधानमंत्री  के […]

You May Like

Breaking News