*चर्च के व्यवस्थापकों ने अपनी गलती लिखित में स्वीकार की*
बिलासपुर – राजीव गांधी चौक स्थित समाधान नर्सिंग होम के बगल में THE PENTECOSTAL CHURCH OF GOD
में पिछले अनेक वर्षों से तेज आवाज में प्रार्थना,गीत संगीत आदि का आयोजन चल रहा था।जिसके लिए समाधान नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एस के दत्ता ने अनेक बार अनुरोध किया कि कृपया धीमी आवाज में अपना पूजा अर्चना कीजिए उसके बाद भी चर्च के व्यवस्थापकों ने कोई कार्रवाई नहीं की डॉक्टर दत्ता ने वंदे मातरम मित्र मंडल को अपनी शिकायत दर्ज कराई पिछले दो वर्षों में वंदे मातरम मित्र मंडल ने चर्च के व्यवस्थापकों से तीन बार अनुरोध किया कि कृपया मरीजों को ध्यान में रखते हुए अपनी आवाज नियंत्रित रखें क्योंकि अस्पताल में अनेक गंभीर श्रेणी के मरीज आते हैं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करें और जोर से कोई कार्यक्रम ना करें जिससे मरीजों को तकलीफ हो पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण आज वंदे मातरम के लगभग डेढ़ सौ सदस्य चर्च गए उनसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ध्वनि निर्धारित करने की मांग की व्यवस्थापकों के उपस्थित न होने के कारण वंदे मातरम के सदस्यों ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया व्यवस्थापकों ने आते ही अपनी गलती स्वीकार की उपस्थित पुलिस को उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जाएगी एवं जो माइक साउंड बॉक्स ऊपर लगे हुए थे उनको भी निकलवाया।

