*समाधान नर्सिंग होम के बगल में स्थित चर्च में भर्ती मरीजों को परेशानी* *वन्दे मातरम मित्र मंडल ने प्रदर्शन कर.साउंड बॉक्स निकलवाए*


*चर्च के व्यवस्थापकों ने अपनी गलती लिखित में स्वीकार की*
बिलासपुर – राजीव गांधी चौक स्थित समाधान नर्सिंग होम के बगल में THE PENTECOSTAL CHURCH OF GOD
में पिछले अनेक वर्षों से तेज आवाज में प्रार्थना,गीत संगीत आदि का आयोजन चल रहा था।जिसके लिए समाधान नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एस के दत्ता ने अनेक बार अनुरोध किया कि कृपया धीमी आवाज में अपना पूजा अर्चना कीजिए उसके बाद भी चर्च के व्यवस्थापकों ने कोई कार्रवाई नहीं की डॉक्टर दत्ता ने वंदे मातरम मित्र मंडल को अपनी शिकायत दर्ज कराई पिछले दो वर्षों में वंदे मातरम मित्र मंडल ने चर्च के व्यवस्थापकों से तीन बार अनुरोध किया कि कृपया मरीजों को ध्यान में रखते हुए अपनी आवाज नियंत्रित रखें क्योंकि अस्पताल में अनेक गंभीर श्रेणी के मरीज आते हैं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करें और जोर से कोई कार्यक्रम ना करें जिससे मरीजों को तकलीफ हो पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण आज वंदे मातरम के लगभग डेढ़ सौ सदस्य चर्च गए उनसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ध्वनि निर्धारित करने की मांग की व्यवस्थापकों के उपस्थित न होने के कारण वंदे मातरम के सदस्यों ने वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया व्यवस्थापकों ने आते ही अपनी गलती स्वीकार की उपस्थित पुलिस को उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जाएगी एवं जो माइक साउंड बॉक्स ऊपर लगे हुए थे उनको भी निकलवाया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर से प्रयागराज विशेष उड़ान तथा बिलासपुर हैदराबाद सीधी उड़ान देने में असफल एलाइंस एयर के अलावा भी अन्य एयरलाइन को आमंत्रित करें सरकार*

Sun Jan 5 , 2025
उद्योग स्थापना के लिए कराए जाने वाले इन्वेस्टर मीट की तर्ज पर हवाई सुविधा बढ़ाने के लिए एयरलाइन मीट आयोजित करें सरकार बिलासपुर में आयोजित की जाए एयरलाइन मीट बिलासपुर, 5 जनवरी .हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से प्रयागराज कुंभ के अवसर पर विशेष उड़ान का वादा कर […]

You May Like

Breaking News