बिलासपुर । हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 6:00 बजे से प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना प्रारंभ हुई सुबह ध्यान आरती के पश्चात 10:00 बजे से भंडारा प्रारंभ किया गया रात्रि 9:00 बजे तक भंडारा निर्वाह रूप से चलता रहा में रोड पर होने के कारण गाड़ी कर ट्रक बस रोककर लोग भंडारा प्राप्त करते रहे आसपास के वरिष्ठ नागरिक निर्वाचित जनप्रति निधि बड़ी संख्या में भंडारा में शामिल हुए भंडारा आयोजित करने वाले नवयुवकों ने बड़ी एकाग्रता और मेहनत से सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया जय श्री राम और जय हनुमान के नारो से मंदिर परिसर गूंजता रहा उक्त आयोजन पंडित सीता कांत झा जी के संयोजन में संपन्न हुई
