
बिलासपुर। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा ही काबिज होगा यह तय है क्योंकि 17 सदस्यों में से बहुमत का आंकड़ा 9 सदस्य भाजपा के जीते है । अजा के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के दो सदस्य जीत कर आए हैं। बिल्हा एक से राजेश सूर्यवंशी और मस्तुरी 11 से श्रीमती अरुना सूर्या दोनों ने जीत दर्ज की है और दोनों भाजपा समर्थित है। अब भाजपा नेताओं को तय करना है कि अध्यक्ष का पद दोनों में से किसे सौंपना है।
भारतीय जनता पार्टी समर्थित 9 प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है इस नाते सहज रूप से और बहुमत के आधार पर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा हो गया है ।कांग्रेस फिर पिछड़ गई है जबकि पिछले जिला पंचायत में कांग्रेस का बहुमत रहा है । नगर निगम ,नगर पालिका ,नगर पंचायतों की सत्ता में काबिज होने के बाद भाजपा का जिला पंचायत में भी कब्जा हो जाना यह साबित करता है कि शहर से लेकर गांव तक का सर्वांगीण विकास करने की महती जिम्मेदारी मतदाताओं ने भाजपा को सौंप दी है । अब किसी भी प्रकार का बहाना या पिछली सरकार पर आरोप लगाकर जिम्मेदारी से बचने का मौका नहीं चलेगा।

रहा सवाल जिला पंचायत अध्यक्ष का तो हालांकि राजेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी जिला पंचायत के 4 कार्यकाल में सदस्य रह चुके है इस नाते राजेश सूर्यवंशी को अध्यक्ष की दावेदारी करना बनता है लेकिन यह मोदी ,शाह की भाजपा है कब क्या निर्णय लें खुद भाजपा के नेता भी नहीं जानते । पिछले कुछ वर्ष से भाजपा के नेता खूब प्रचारित कर रहे है कि केंद्र और राज्य की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए खूब काम कर रही है। यह दावा भाजपा संगठन और सत्ता में दिख भी रहा है ।
राष्ट्रपति,दिल्ली की मुख्यमंत्री से लेकर बिलासपुर नगर निगम की महापौर प्रत्याशी के लिए भाजपा ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है तो फिर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का भी महिला को देकर कोई कसर बाकी न रखा जाए ऐसी सोच कहीं भाजपा नेताओं की बन जाए तो अरुना सूर्या की किस्मत चमक सकती है। वैसे भी अरुना सूर्या मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आई है और विधानसभा चुनाव में वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था इस नाते भाजपा की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में अरुना ने बड़ी मेहनत की है जिससे उसका भी दावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बनता है । देखना है भाजपा के नेता जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर किसकी ताजपोशी करते हैं ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Feb 25 , 2025
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरो के भ्रष्टाचार और उन पर कार्रवाई का मुद्दा सदन में उठा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा के भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 6 अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है। मुख्यमंत्री […]