बिलासपुर की मधु बघेल बनीं *इंटरनेशनल *मेकअप आर्टिस्ट, थाईलैंड में बढ़ाया भारत का मान

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और कला के प्रति जुनून अगर सच्चा हो, तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिलासपुर की मधु बघेल ने, जिन्होंने थाईलैंड के पटाया में आयोजित Zeal Entertainment Official Production & Kesar Holidays International Beauty Pageant में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता में दिखाया शानदार हुनर

यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी तक थाईलैंड की राजधानी पटाया में आयोजित की गई थी। इस ग्रैंड इवेंट में दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अपने बेहतरीन मेकअप कौशल और रचनात्मकता के दम पर मधु बघेल ने इस प्रतियोगिता में विशेष पहचान बनाई और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट का सम्मान हासिल कि से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर

मधु बघेल ने हमेशा से मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सपना देखा था। अपनी कला को निखारते हुए उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को साबित किया। उनके इस सफर में परिवार और दोस्तों का पूरा समर्थन रहा, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया।

छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर

मधु की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में गर्व और खुशी का माहौल है। उनके दोस्तों, शुभचिंतकों और शहरवासियों ने इस सफलता पर उन्हें बधाइयां दी हैं। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि यदि मेहनत और लगन के साथ कोई लक्ष्य तय किया जाए, तो उसे हासिल किया जा सकता है।

युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा

मधु बघेल की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित किया है कि सही दिशा में मेहनत और समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।

बिलासपुर की इस बेटी ने जो सम्मान अर्जित किया है, वह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। उनकी इस सफलता के लिए हम उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी वे इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती रहेंगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी और 3 बेटियों की जघन्य और निर्ममता पूर्वक हत्या कर देने वाले निष्ठुर और शंकालु आरोपी को कोर्ट ने 4 बार उम्रकैद की सजा दी

Wed Mar 12 , 2025
 *बलौदा थाना के तत्कालिक थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी की सटीक विवेचना से हत्या के आरोपी को मिला चार बार उम्र कैद की सजा*  *उत्कृष्ट विवेचना पर  पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने की सराहना बिलासपुर,। थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा में 31.जुलाई.2023 को ग्राम देवरी के देशराज कश्यप ने अपनी […]

You May Like

Breaking News