
बिलासपुर – रेल्वे कामगार मजदूर युनियन एवं ट्रक मालिक ऐशासिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माल गोदाम में ध्वजारोहण किया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युनियन के संरक्षक अभयनारायण राय थे।
इस अवसर पर अभयनारायण राय ने कहा कि दोनों युनियन के पदाधिकारी संगठित एवं अनुशासित रहकर वर्षो से कार्य कर रहे है। आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर युनियन के संयुक्त अध्यक्ष शत्रुहन रात्रे महासचिव उबारन कुर्रे ट्रक युनियन के गुरजित सिंह धनुआ मोहम्मद हसन शहनवाज खान गौतम तिवारी राम सेनही प्रकाश बलविंदर, राजकुमार पाटले विनोद रात्रे राजेश कैवर्त आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मकसुद हसन ने किया।
रेल्वे माल गोदाम युनियन द्वारा आयोजित समारोह में संरक्षक अभयनारायण राय ने ध्वजारोहण किया।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun Aug 17 , 2025
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा में तीजा-पोरा तिहार की धूम रही। विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर तीजा तिहार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3 हजार महिलाओं ने भाग लिया । तिहार में विधायक सुशांत ने तीजहारिन महिलाओं के लिए पारंपरिक करू भात के साथ ही झूला सजा कर गीत-गायन और […]