बेलतरा में तीजा-पोरा तिहार की धूम, विधायक सुशांत ने बहतराई स्टेडियम में किया आयोजन, महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य से जमाया रंग, 3 हजार महिलाएं हुई शामिल

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा में तीजा-पोरा तिहार की धूम रही। विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर तीजा तिहार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 3 हजार महिलाओं ने भाग लिया । तिहार में विधायक सुशांत ने तीजहारिन महिलाओं के लिए पारंपरिक करू भात के साथ ही झूला सजा कर गीत-गायन और नृत्य का आयोजन किया।

 बहतराई स्थित स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर थिरकती नजर आईं। कार्यक्रम में जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पथलगांव विधायक गोमती साय, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, डिप्टी सीएम अरुण साव की पत्नी मीना साव और भाजपा मंत्री हर्षिता पाण्डेय भी शामिल रहीं।

 इस अवसर पर जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा की यह आयोजन अत्यंत सराहनीय और उत्साहित कर देने वाला आयोजन है,विशेषकर महिलाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम से महिलाओं का सम्मान और भी बढ़ा है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए तीजा तिहार का आयोजन उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है और इसे देने के लिए विधायक सुशांत शुक्ला का यह पहल अनुकरणीय एवं सराहनीय है,आज इतनी बड़ी संख्या में नारी शक्ति का समागम हुआ है यह दृश्य उमंगित कर देने वाला है।

विधायक गोमती साय ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है,ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए यह हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अटूट हिस्सा है। महापौर पूजा विधानी,हर्षिता पाण्डेय और मीना साव ने भी अपने उद्बोधन में तीजा तिहार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तीजा-पोरा तिहार का अपना एक विशेष महत्व है,यह तिहार पति की लंबी आयु के लिए है पर इसमें महिलाओं का सम्मान और भी बढ़ जाता है। तीजा तिहार के ज़रिए जो खुशी,सम्मान और मनोरंजन का उपहार आज बेलतरा विधानसभा की पावन भूमि में विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा महिलाओं को दिया गया है यह काबिले तारीफ है।बता दें कि, तीजा-पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें महिलाएं अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर इस त्योहार को मनाती हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी खुशी और उत्साह का इजहार किया।

*माताओं-बहनों का स्थान सबसे ऊंचा-सुशांत*

इस अवसर पर विधायक सुशांत ने कहा कि समाज और परिवार के प्रति आपकी निष्ठा,समर्पण,त्याग और मेहनत का कोई मोल नहीं है वह अनमोल है,माताओं और बहनों का स्थान सबसे ऊंचा है।

तीजा पोरा का तिहार हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है,जो मातृ शक्ति के सम्मान और गौरव के लिए समर्पित है और हमारा प्रयास रहेगा की छत्तीसगढ़ की ऐसी सभी संस्कृति और परंपरा को हम और भी आगे बढ़ाएंगे।

*महिलाओं की भागीदारी*

बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोक गायिका अलका चंद्राकर और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर बिलासपुर से मुलाकात ,बिलासपुर एयरपोर्ट में बुनियादी सुविधाओं की रखी मांग 

Mon Aug 18 , 2025
  कलेक्टर ने भवन के बाहर टॉयलेट कैंटीन और टैक्सी सुविधा में सुधार समेत कई मांगों पर त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिया बिलासपुर 18 अगस्त हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज सुबह कलेक्टर बिलासपुर श्री संजय अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनसे […]

You May Like

Breaking News