होली पर कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने एडिशनल एसपी ने लिया जायजा , महमंद, लालखदान में शांति व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

बिलासपुर ।होली पर पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत महमंद एवं लालखदान जीत मेडिकल के सामने में बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान थाना प्रभारी तोरवा अभय सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्य, ग्राम सरपंच और उप सरपंच मनोज सिंह ठाकुर, ओम सूर्या समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जनता से लिया फीडबैक, कहा किसी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे

बैठक में एडिशनल एसपी ने स्थानीय नागरिकों से पुलिसिंग पर उनकी राय जानी और पूछा कि कानून व्यवस्था में क्या सुधार की जरूरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और किसी भी प्रकार के अपराध या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं दो महीने बाद फिर आऊंगा और देखूंगा कि कितनी बेहतरी आई है।”

गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश

बैठक में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि होली के दौरान शरारती तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। वहीं सूर्या ने सुझाव दिया कि कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाई जाए।

संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता

होली के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि, हुड़दंग या नशे में गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस टीमों को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी राय दी और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के सुझाव दिए। एडिशनल एसपी ने सभी से अपील की कि होली का त्योहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और कानून का पालन करें।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला दिवस के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल ने निविदा कर्मियों को किया सम्मानित

Wed Mar 12 , 2025
*स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन* बिलासपुर।श्रद्धा महिला मंडल द्वारा दिनांक 12 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं आगामी होली के त्योहार के उपलक्ष्य में एसईसीएल में निविदा अंतर्गत कार्य कर रही 80 श्रम वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देती इस पहल […]

You May Like

Breaking News