
बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल ने 10लाख की लागत से बने जरहा भाटा कबीर आश्रम का लोकार्पण किया।आज जरहाभाठा और लिंगियाडीह कबीर आश्रम में कबीर जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी।
.सदगुरु कबीर को अपने आराध्य,गुरु रूप में स्वीकार करने वाले कबीर संप्रदाय के मानिकपुरी पनिका समुदाय के बिलासपुर शहर में निवास करने वाले लोगों में इस वर्ष लगभग 6प्रमुख स्थानों पर अलग अलग मुहल्ले में रहने वाले लोगों की कबीर जयंती मनाई जा रही है।8जून को उसलापुर बिलासपुर मुहल्ले में 4000वर्ग फीट में स्वीकृत भूमि में कबीर जयंती समाज ने मनाई,इस अवसर पर चौका आरती भी हुआ।
रैली के साथ बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा सत्य कबीर साहब की जयकारा,साहेब बंदगी का जय कारा के साथ निकली। कार्यक्रम के आयोजक सोहन दास थे,विधायक धर्मजीत सिंह ने इस स्थान पर समाज का सामुदायिक भवन के लिए 20लाख रूपये की घोषणा बहुत पहले कर चुके हैं, उसला पुर के श्री ठाकुर साहब के सहयोग से यह कार्य हो रहा है।वे उपस्थित थे।
समाज प्रमुखों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और सामाजिक समरसता एकता,भाई चारा,मानवता के लिए कबीर के सिद्धांतों को अपनाने का जिक्र किया समाज के लगभग 1000लोगों ने एक साथ बाजे गाजे रथ तथा ऑटो रिक्शा कार, मोटर साइकिल से सवार होकर भव्य रैली जरहा भाटा कबीर आश्रम से निकाल कर दयाल बंद,गांधी चौक, गोल बाजार, सेफर स्कूल चौक पर (घोषित कबीर चौक पर)रैली को सभा का रूप दिया तथा कबीर साहब के बताए मार्ग आत्म ज्ञान से सभी को समान मानकर मानव सेवा के साथ सत्य को अपना जीवन का आधार मानने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विधायक
अमर अग्रवाल ने अपने विधायक निधि से दिए 10लाख की लागत से बने कबीर आश्रम का लोकार्पण किया।
आज कबीर भजन,सत्संग,प्रवचन के साथ चौका आरती के साथ पान प्रसाद,भोजन भंडारा कार्यक्रम जरहा भाटा कबीर आश्रम में होगी।इस कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना दास हैं।जिला अध्यक्ष महंत लीला दास,शेखर दीवान, डॉक्टर देव धर महंत डॉक्टर फूल दास महंत समाज प्रमुखों की उपस्थिति हर कार्यक्रमों में हो रही है।आज 10जून को लिंगियाडीह कबीर आश्रम में भी कबीर जयंती मनाई जा रही है।
संयोजक मानिक दास माणिक हैं।इसी तरह कबीर जयंती 11जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा शुक्ल पक्ष को कबीर जयंती कीर्तिनगर झोपड़पारा में ऐतिहासिक कबीर जयंती पर विविध कार्यक्रम मानिकपुरी पनिका समाज सेवा समिति ने मानने का निर्णय लिया है,इस कार्यक्रम में संत महंत, प्रवचनकार तथा साध्वी लोगों का भी पहुंचने की खबर है।
ध्यान रहे कबीर अनुवाइयों में लगभग एक महीने तक गांव शहर में कबीर की पूजा अर्चना,आस्था जताई जाती है।यह माध्यम वर्गीय समाज को छुआ छूत,जात पात तथा नशा से दूर रहकर ईमानदार इंसान बनने की प्रेरणा पूरे जगत के लोगों को देता है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Jun 10 , 2025
( कबीर साहेब की 628वीं जयंती पर विशेष) कबीर पंथ को मानने वाले समाज में कबीर की जन्म को उनके प्राकट्य दिवस के रूप में बड़े जोर -शोर ,उत्साह के साथ मनाया जाता है।उनके जन्म को भी समाज एक सीख के रूप में ग्रहण करता है.. कबीर पंथी समाज का […]