हजारों की संख्या में कांग्रेसियों द्वारा कलेक्ट्रेट के घेराव से आक्रोशित भाजयुमो के नेता पहुंच गए सिविल लाइन थाने ,48 घंटे भी नहीं बीते और कांग्रेस ने फिर शनिवार को बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
बिलासपुर । पिछले कुछ साल से बिलासपुर की राजनीति भले ही भोथरा गई हो मगर अचानक बड़े आंदोलन से पूरे प्रदेश में बिलासपुर की चर्चा होने लगे तो इससे आश्चर्य होना स्वाभाविक है। कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर में भी बिलासपुर की राजनीति में काफी गर्माहट हो गई है ।
सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस ने दो साल में पहली बार गुरुवार को सरकार के खिलाफ जो बड़ा और प्रभावी प्रदर्शन किया उसकी गूंज राजधानी तक है । वैसे तो कांग्रेस के आंदोलन और प्रदर्शन में लोगों की भीड़ एक सैकड़ा तक ही सीमित रहती आई है लेकिन गुरुवार को हजारों की संख्या में भीड़ को देखकर आश्चर्य ही हुआ उसके बाद कलेक्ट्रेट के घेराव में कांग्रेसियों ने जो हिम्मत दिखाई उससे सत्ता पक्ष का चिंतित होना स्वाभाविक है । वैसे भी भाजपा सरकार के सिर्फ दो साल ही पूरे हुए है । शेष तीन साल के दौरान कांग्रेस के आंदोलन का स्वरूप क्या और कैसा होगा इसका अंदाजा गुरुवार के आंदोलन ,प्रदर्शन को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है ।पता नहीं कैसे कांग्रेस ने आम आदमी की समस्याओं का नब्ज पकड़ कर आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया ।राज्य शासन के कुछ फैसले निःसंदेह आम लोगों के लिए पीड़ा दायक है । ऐसे फैसले लेने के लिए सरकार को जो लोग सुझाव देते है उनकी बलिहारी है।
कांग्रेस का आंदोलन भाजयुमो को रास नहीं आया ।दूसरे ही दिन भाजयुमो के नेता थाने पहुंच इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराए कि कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के फोटो के साथ अशोभनीय हरकतें की है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच कार्रवाई में डाल दिया है लेकिन कांग्रेस नेताओं ने नहले पर दहला मारते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का ऐलान कर दिया है ।
निश्चित ही इससे शहर की राजनीति में बड़ी गर्माहट आ गई है। प्रतिपक्ष में होने के नाते सरकार की नीतियों और फैसले के खिलाफ आंदोलन ,प्रदर्शन,धरना आयोजित करने का कांग्रेस को नैतिक अधिकार है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि राजनैतिक समरसता बनी रहे । अब शनिवार को कांग्रेस के आंदोलन का स्वरूप कैसा रहेगा यह कल ही स्पष्ट होगा लेकिन कांग्रेस ने प्रशासन और पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Nov 29 , 2025
रायपुर, छत्तीसगढ़ – 29 नवंबर।– जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने आज भारतीय लोकतंत्र की अखंडता को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता बहाल करने के लिए मौलिक सुधार लागू होने तक सभी भविष्य के चुनावों के सर्वदलीय […]