प्रधान आरक्षक की पैतृक जमीन को कूट रचित दस्तावेज से विक्रय करने में कई फर्जीवाड़ा,सरकंडा पुलिस ने त्वरित और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आधारकार्ड बनवाने से लेकर रजिस्ट्री करवाने और ऋण पुस्तिका बनवाने तक फर्जीवाड़ा हुआ इस गोरखधंधे में शामिल राजस्व अमले का भी बेनकाब होना जरूरी 

बिलासपुर। सिम्स चौकी में कार्यरत प्रधान आरक्षक प्रकाश दुबे की जिस पैतृक जमीन को फर्जीवाड़ा करके कुछ लोगों ने क्रय विक्रय किया था उस मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सरकंडा पुलिस की यह त्वरित और ताबड़तोड़ कार्रवाई विभागीय लोगों के लिए निश्चित ही गर्व की बात हो सकती है अन्यथा यह आरोप लगता है कि पुलिस अपने ही परिवार के पीड़ित लोगों के मामले में देर से कार्रवाई करती है और वह भी तब जब विभाग के आला अफसर कार्रवाई का निर्देश देते है। 

 हेड कांस्टेबल के पैतृक जमीन को फर्जीवाड़ा के द्वारा जिन लोगों ने क्रय विक्रय किया उसमें यह भी खुलासा हुआ है कि जिसको फर्जी भैय्या लाल सुर्यवंशी पिता शिवचरण लाल सुर्यवंशी बताकर खड़ा किया गया था वह बलराम पुर का मंगल निकला। भूमाफिया और फर्जीवाड़ा करने वाले लोग किस हद तक जा सकते है इसका उदाहरण यह है कि बलरामपुर के मंगल का जनवरी 2025 मे फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया । सवाल यह उठता है कि उसके नाम पर फर्जी बी वन कैसे बना, फर्जी रजिस्ट्री कैसे हुई, फिर तडफड नामांतरण भी हों गया, त्रृण पुस्तिका भी बन गई और नाम भी चढ गया और साजिश के तहत आरोपी लोग दुसरी बार बिल्डर एस आर साहु से 5 लाख में एग्रीमेंट भी कर लिया ।आखिर यह सब कैसे हो गया इसमें कौन कौन शामिल है इसका खुलासा तो होना ही चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। कुछ दिन और पता नही चलता तों 2 रजिस्ट्री हों जाती । इसमें बिल्डर से लेकर राजस्व विभाग के अमले की भूमिका संदिग्ध है। ऐसे गोरखधंधे में शामिल लोगों का नाम सामने जरूर आना चाहिए ।

: सरकंडा पुलिस के मुताबिक प्रार्थी प्रकाश दुबे को 30.मार्च.2025 को जानकारी मिली कि उक्त भूमि का बिक्री हो गया है जिससे वह भूइंया ऐप के माध्यम से जानकारी निकालने पर उक्त भूमि को क्रेता अनुज मिश्रा के पास भैयालाल सूर्यवंषी द्वारा गवाह राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिक्री कर दिये हैं, एवं इसके स्व. पिता भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंषी नामक व्यक्ति को खड़ा करके पंजीयन कराया गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर सउनि देवेन्द्र तिवारी के हमराह टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलास हेतु रवाना किया गया, जिनके द्वारा आरोपी अनुज कुमार मिश्रा, राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे को घर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार करते हुये एक राय होकर भू स्वामी भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंशीको राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कराने के उपरांत भू स्वामी के रूप में किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा करने की जिम्मेदारी राहुल पटवा को दी गई जिसके द्वारा अपने रिश्ते का साला आरोपी गोविंदराम निवासी माहुली जिला को 70,75 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति जुगाड़ कर बिलासपुर लेकर आए ताकि रजिस्ट्री कार्यालय में भू स्वामी भैया लाल बनकर रजिस्ट्री करा सके बातचीत के उपरांत गोविंदराम पटवा के द्वारा अपने गांव के बुजुर्ग व्यक्ति आरोपी मंगलदास को लेकर 4.2.2025 को रजिस्ट्री कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर रजिस्ट्री कार्यालय में भैयालाल बनकर मंगलदास पण्डो निवासी माहुली बलरामपुर को खड़ा कराकर अनुज मिश्रा के नाम पर रजिस्ट्री कराना स्वीकार किये जिससे आरोपी मंगलदास पण्डो एवं राम गोविंद पटवा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, आरोपी अनुज कुमार मिश्रा, प्रियांषु मिश्रा एवं राहुल पटवा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया!

*नाम आरोपी:-*

1. मंगलदास पिता डहकुदास जाति पण्डो उम्र 75 वर्ष निवासी माहुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर छ.ग.।

2. राम गोविन्द पटवा पिता वासुदेव पटवा उम्र 39 वर्ष निवासी माहुली थाना त्रिकुण्डा जिला बलमरामपुर छ.ग.।

3. अनुज कुमार मिश्रा पिता स्व. अषोक मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी एमआईजी 278/16, डॉ. दीक्षित गली, शक्ति चौक राजकिषोर नगर सरकण्डा।

4. प्रियांशु मिश्रा पिता विरेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 06, आवासपारा चोरभट्ठी खुर्द थाना सकरी हा.मु. अभिषेक विहार फेस 2, 147/बी, थाना सिविल लाईन बिलासपुर।

5. राहुल पटवा पिता रामलाल पटवा उम्र 31 वर्ष निवासी उस्लापुर अटल आवास क्वा.नं. बी/15,बिलासपुर।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जुर्माना,टेक्स,और न जाने क्या क्या सरकार आम जनता से वसूल करती है ,जनता को भी कुछ अधिकार दीजिए सरकार,उज्ज्वल पाटनी भी इस बारे में कुछ कह रहे देखें वीडियो

Tue Jul 8 , 2025
बिलासपुर। पिछले डेढ़ दशक में देश में बहुत कुछ बदलाव आया है। सरकार द्वारा जनता से  ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूलने कई प्रकार के नए नए मद ईजाद किया जा चुका है लेकिन जनता को खुद निर्णय लेने कोई अधिकार नहीं दिया जा रहा। इस बारे में सोशल मीडिया में […]

You May Like

Breaking News