*दो माह बनाम पांच साल को लेकर काग्रेस भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही
बिलासपुर। नगर निगम में दो माह पुरानी भाजपा बहुमत वाली शहर सरकार की मेयर पूजा विधानी ने सामान्य सभा की बैठक में 10 अरब 89 करोड़ 91 लाख 48 हजार रुपए का बजट पेश किया। कांग्रेस पार्षदों को बजट पर बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। बैठक में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के 18 पार्षद सत्तारूढ़ भाजपा के 50 पार्षदों पर भारी पड़े। पेयजल,सड़क,बिजली,स्मार्ट सिटी,अमृत मिशन,जैसे मुद्दों पर भाजपा पार्षद जब शोर शराबा करना शुरू किए तो कांग्रेस पार्षदों ने उनकी जोरदार खबर ली । एक तरह से विपक्षी होते हुए भी कांग्रेस के पार्षद सामान्य सभा की बैठक में भाजपा पार्षदों पर हावी रहे।
बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा शहर की प्रमुख जनसमस्याओं का मुद्दा उठाने पर भाजपा के पार्षद बार बार पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के 5 साल का मुद्दा उठाते हुए हर समस्या को पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल को जिम्मेदार बताए जाने पर वरिष्ठ पार्षद शहजादी कुरैशी ने हमलावर अंदाज में भाजपा पार्षदों पर कटाक्ष की कि तब आप विपक्ष में थे , आपने 5 साल विरोध क्यों। नहीं किया,भ्रष्टाचार के मलाई का स्वाद आप लोग भी चखते रहे ,मेयर की गाड़ी में बैठ सफर करते रहे तब ये सारी खामियां आप लोगों को नजर नहीं आई। अनेक अवसरों पर मेयर के स्थान पर बोलने वाले भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार पर भी शहजादी कुरैशी ने हमला बोला।
अपोलो अस्पताल के पास रहने वाले गरीबों के घरों को चौड़ी सड़क बनाने के लिए तोड़ने का भारी विरोध करते हुए कांग्रेस पार्षद दिलीप पाटिल ने प्रभावित परिवारों को कालोनियों में छोड़े गए ई इस डब्ल्यू वाली जमीन पर घर देने की मांग की। ******************************
मुक्तिधाम ऐसे सुंदर बनेंगे कि मृत व्यक्ति भी वहां से जीवित लौटेगा. *************/****************
सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षद द्वारा राजकिशोर नगर के मुक्ति धाम को बेहतर बनाने की चर्चा शुरू की तो भाजपा के पहली बार पार्षद बने जय वाधवानी ने कह दिया आप चिंता न करें शहर के मुक्ति धामों को इतना सुंदर बनाया जाएगा कि वहां से मृत व्यक्ति भी जिंदा होकर वापस लौटेगा। भाजपा के नए नवेले पार्षद की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया होती रही ******************************
महापौर पूजा विधानी ने स्पष्ट किया कि हमारी सरकार और नगर निगम किसी एक दो वार्ड का नहीं बल्कि पूरे 70 वार्डो के विकास पर काम करेगी । उन्होंने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस पार्षदों से भी सहयोग की अपेक्षा की। मेयर के जवाब में कांग्रेस पार्षद शहजादी कुरैशी ने कहा कि शहर विकास के मुद्दे पर हम सारे पार्षद आपके साथ है लेकिन इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए ।
बैठक में भाजपा पार्षदों द्वारा बार बार पूर्व महापौर और 5 साल के कार्यकाल की चर्चा कर विघ्न डाला जा रहा था और नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने का आरोप लगाया तो कांग्रेस पार्षदों ने भी प्रत्यारोप में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र पर लगे आरोप उठाया और कहा कि बात जब निकली है तो दूर तलक तक जाएगी।
भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार ने लगातार चुनाव के चलते आचार संहिता के कारण विकास कार्य थमने का हवाला देते हुए सभापति विनोद सोनी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव की मांग करते हुए पंच से लेकर लोकसभा चुनाव तक एक साथ कराए जाने की मांग थी जिसे बैठक में प्रस्ताव पारित कराने का आग्रह था । कांग्रेस पार्षदों ने कहा हम समर्थन करते है लेकिन चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाना चाहिए।
कांग्रेस पार्षद शहजादी कुरैशी ने नगर निगम में 15,20 साल से काम कर रहे टास्क कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन कर्मचारियों को नियमित किए जाने की कार्रवाई हो और सभी पार्षद इसका समर्थन करें
स्मार्ट सिटी के फंड से निगम को कोई राशि नहीं मिलती
शहर में स्मार्ट सिटी योजना से कई कार्य निगम ने करवाए है और निगम का अमला भी उसमें लगा रहता है लेकिन पार्षद शहजादी कुरैशी द्वारा जानकारी मांगे जाने पर निगम ने जवाब दिया कि स्मार्ट सिटी से निगम को कोई फंड नहीं मिलता जिस पर बैठक में शहजादी कुरैशी ने कहा कि आयुक्त वेतन निगम से लेते है और काम स्मार्ट सिटी का करते है । निगम का कितना अमला स्मार्ट सिटी के कार्य में संलग्न है पूछे जाने पर इसकी भी जानकारी नहीं दी जाती।
शहर के तिफरा,सरकंडा सकरी सहित अधिकांश वार्डो में पानी की भारी किल्लत, बोर बिगड़ने पर जोन कमिश्नर और कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं देने की बात बैठक में जोर शोर से उठाया गया।बैठक में मेयर पूजा विधानी ने बजट को पढ़ने के बाद यह संकल्प दोहराया कि बिलासपुर के समग्र विकास के लिए बिलासा एयरपोर्ट का विकास होना बेहद जरूरी है इसलिए नगर निगम की इस सामान्य सभा की बैठक में बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार और 4 सी का दर्जा दिए जाने की मांग का हम सभी समर्थन करते है। बैठक हाल के पीछे बैठे मेयर पति और महिला पार्षदों के पतियों की भी हल्के फुल्के अंदाज में पार्षदों द्वारा चुटकी ली जाती रही।
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पद पर पार्षद भरत कश्यप को नियुक्त किया है। उप नेता प्रतिपक्ष पार्षद संतोषी रामा बघेल को बनाया गया है। प्रदेश के नगर निगमों में नियुक्त किए गए नेता प्रतिपक्ष और उप नेता के नामों की पूरी सूची […]