विकासशील हो मेरा क्षेत्र ,नारे संग गांवों में निकले चंद्रप्रकाश सूर्या , बाइक पर किया जनदर्शन, जानीं समस्याएं

 


बिलासपुर। बुजुर्गों का सम्मान बच्चों को शिक्षा विकासशील हो मेरा क्षेत्र यही मेरा संकल्प इस प्रेरक नारे को लेकर जनसेवा का कारवां शुरू हुआ था जिस पर जनप्रतिनिधि निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत सदस्य सभापति (स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रतिनिधि) चंद्रप्रकाश सूर्या मस्तूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा करने निकले।

वे अपनी टीम के साथ बाइक से ग्राम एरमसाही, नवागांव, मुड़पार तथा तेंदुआ पहुंचे और जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। जनदर्शन के दौरान, जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से उनकी विभिन्न समस्याओं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। खास तौर पर हर घर नल जल योजना में आ रही बाधाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की स्थिति, महतारी वंदन योजना से जुड़ी दिक्कतें और राशन वितरण संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
श्री सूर्या ने मौके पर ही कई समस्याओं का अवलोकन किया, ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर उन्होंने दिखाया कि वे जनता के बीच सहज रूप से उपलब्ध हैं और उनकी समस्याओं को समझने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया ।

इस जनदर्शन और ग्रामीण भ्रमण में उनके साथ मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि भास्कर पटेल,हर्ष कड़िया , हिरेंद्र पटेल, प्रशांत यादव, बलिराम पटेल, विजय पटेल, रामकुमार मंडलोई, सत्रोहन गोस्वामी, गणेश सतनामी  सहित अन्य सहयोगी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"चेतना" अभियान के तहत पुलिस ग्राउंड में ‘“आओ संवारे कल अपना'” समर कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा किया गया

Fri Apr 25 , 2025
*➡️बच्चों को मोबाइल एवं अन्य नशे से दूर रख का खेलों के माध्यम से उनके बेहतर भविष्य की ओर एक सार्थक कदम* *➡️25 अप्रेल से 1 जून तक लगातार एक माह तक चलेगा यह प्रशिक्षण* *➡️इसमें सभी उम्र के बच्चे अपनी रुचि के अनुसार सुबह शाम विभिन्न खेलों का प्राप्त […]

You May Like

Breaking News