बिलासपुर से प्रयागराज विशेष उड़ान तथा बिलासपुर हैदराबाद सीधी उड़ान देने में असफल एलाइंस एयर के अलावा भी अन्य एयरलाइन को आमंत्रित करें सरकार*

उद्योग स्थापना के लिए कराए जाने वाले इन्वेस्टर मीट की तर्ज पर हवाई सुविधा बढ़ाने के लिए एयरलाइन मीट आयोजित करें सरकार

बिलासपुर में आयोजित की जाए एयरलाइन मीट

बिलासपुर, 5 जनवरी .हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से प्रयागराज कुंभ के अवसर पर विशेष उड़ान का वादा कर मुकरने वाली एलाइंस एयर कंपनी के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार करने का आग्रह राज्य सरकार से किया है। गौरतलब है कि विंटर शेड्यूल में बिलासपुर हैदराबाद उड़ान स्वीकृत होने के बाद भी एयरक्राफ्ट की कमी के कारण एलाइंस अयर यह उड़ान प्रारंभ नहीं कर सकी है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति दे ब्यौरा देते हुए बताया कि बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य हवाई अड्डे जगदलपुर और अंबिकापुर में उड़ानों का विस्तार तभी होगा जब राज्य सरकार सभी एयरलाइन कंपनियों के मध्य प्रतिस्पर्धा आयोजित कर उन्हें नई उड़ाने शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। समिति ने कहा फ्लाई बिग एयरलाइंस के द्वारा अंबिकापुर उड़ान इस तरह संचालित की जा रही है उसे यह उम्मीद नहीं है कि वह आगे जाकर छत्तीसगढ़ को नई उड़ने देने में सक्षम होगा। एलाइंस एयर और फ्लाई बिग दोनों के पास सीमित संख्या में विमान है और वह पहले से ही कई क्षेत्रों में उड़ान संचालित कर रहे हैं। समिति ने कहा कि सरकारें उद्योग स्थापना के लिए इन्वेस्टर मीट करती है तब ऐसा हवाई सुविधा विस्तार के लिए क्यों नहीं किया जा सकता। समिति ने आग्रह किया कि राज्य सरकार बिलासपुर में एयरलाइन मीट आयोजित करें और न केवल बिलासपुर बल्कि अंबिकापुर और जगदलपुर से भी नई उड़ाने प्रारंभ करने के लिए विभिन्न एयरलाइन से प्रस्ताव भी मांगे और उन्हें प्रोत्साहित भी करें।

हवाई सुविधा जब संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और नगर के निवृति मां महापौर श्री राम शरण यादव के अलावा आगमन के कम से सर्व श्री अनिल गुलहरे बद्री यादव रवि बनर्जी कमल सिंह ठाकुर समीर अहमद नरेंद्र सोनी डॉ प्रदीप रही दीपक कश्यप देवेंद्र सिंह ठाकुर केशव गोरख शेख अल्फाज पंकज सिंह परशुराम केवट बद्री प्रसाद केवट मनोज तिवारी शिव मुदलियार रणजीत सिंह खनूजा महेश दुबे टाटा प्रकाश बहरानी अशोक भंडारी राकेश शर्मा मोहन जायसवाल रमाशंकर बघेल चंद्र प्रकाश जायसवाल आशुतोष शर्मा मोहसिन अली अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीएनआई बिलासपुर शहर के व्यापार को नई ऊंचाई देने की ओर अग्रसर,. ऐप के जरिए शहरवासी जान पाएंगे स्टाल का लोकेशन, 4 सौ से अधिक स्टाल हो चुके है बुक

Sun Jan 5 , 2025
साइंस कॉलेज मैदान में 10 से 14 जनवरी तक बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 4 सौ से अधिक स्टॉल बुक हो चुके हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से एक ही […]

You May Like

Breaking News