आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की थी
एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप्र जाकर आरोपी को पकड़ा
आरोपी का विवरण
बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव, पिता – प्रीतनाथ झा, उम्र – 30 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 10, रहिका थाना, जिला मधुबनी (बिहार)
बिलासपुर । पूर्व विधायक शैलेश पांडे को उनकी पत्नी के फोन पर 20 लाख रुपए मांगने , जान से मारने और दिल्ली में पढ़ रही परिचित की बेटी का अगवा कर लेने की धमकी देने वाले बिहार निवासी आरोपी को सकरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है ।
दिनांक 25-06-2025 को पूर्व विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, निवासी आसमा सिटी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर उनकी परिचित महिला की बेटी, जो दिल्ली में अध्ययनरत है, को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और डीएसपी रोशन आहुजा एवं प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी सकरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया।
वाराणसी एवं प्रयागराज पुलिस, जीआरपी तथा आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में शिकायतकर्ता की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था, और विगत कुछ महीनों से बातचीत बंद हो जाने के कारण उसने यह अपराध किया।
इस कार्रवाई में थाना सकरी पुलिस एवं एसीसीयू टीम की सराहनीय भूमिका रही। पूरे घटनाक्रम की और आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक को मिली धमकी से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कल ही कांग्रेस के अनेक नेताओं ने एस एस पी से मुलाकात कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी और पुलिस ने भी बिना देरी किए आरोपी के लोकेशन को सर्च करते हुए उसे प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

