
बिलासपुर ।राज्य शासन के केबिनेट की रविवार को हुई अहम बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि राज्य के किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान फरवरी माह में किया जाएगा ।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने किसानों से धान 31सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की थी लेकिन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान राज्य शासन द्वारा किसानों को केंद्र शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 23 सौ रुपए की दर से ही भुगतान किया जा रहा है ।अंतर की राशि प्रति क्विंटल 8 सौ रुपए का भुगतान राज्य सरकार अभी नहीं दे रही है ।किसानों को 31 सौ रुपए क्विंटल की दर से एकमुश्त राशि भुगतान की उम्मीद थी ।शेष अंतर की राशि पाने किसानों को बेसब्री से प्रतीक्षा है । प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए किसानों को सरकार पर भरोसा था कि पंचायतों के चुनाव के पहले अंतर की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा । रविवार को मंत्रिमंडल की अहम बैठक में निर्णय लिया गया कि धान के अंतर की राशि फरवरी माह में कर दिया जाएगा । राज्य मंत्री मंडल की हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को विस्तार से पढ़ें:



निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Jan 19 , 2025
इंडिगो के पास सर्वाधिक 45 , स्पाइस जेट के पास 25 और स्टार एयरवेज के पास 8 ऐसे विमान जो बिलासपुर में छोटे रनवे पर उतर सकते हैं बिलासपुर 19 जनवरी अपनी घोषणा के अनुरूप हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने और […]