से
नई दिल्ली । केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू नार्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह आयोजन नार्थ ईस्ट दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने किया ।इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी ने बताया कि जिस स्थान पर कभी कचरे का पहाड़ हुआ करता था, उसे विकसित कर आज एक आधुनिक खेल मैदान का स्वरूप दिया गया है, जिसे अब “नमो ग्राउंड” के नाम से जाना जाता है। यह परिवर्तन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का सशक्त उदाहरण है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा और खिलाड़ियों का समर्पण ही विकसित भारत की मजबूत नींव है। ऐसे आयोजन युवाओं को नशामुक्ति, अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करते हैं।”
उन्होंने सांसद श्री मनोज तिवारी के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने, स्वच्छता से खेल मैदान के निर्माण और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का उनका कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘फिट इंडिया अभियान’ और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की भावना को साकार करता है।
इस दौरान श्री साहू ने कहा कि“सांसद खेल महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। भाजपा संगठन सदैव खेल, युवा शक्ति और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन इस प्रकार के आयोजनों को जन-आंदोलन का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री श्री कपिल मिश्रा, क्षेत्रीय विधायकगण, भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक पदाधिकारी, मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं के सर्वांगीण विकास और फिट इंडिया–विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करने का संदेश दिया।


