जब एक हेड कांस्टेबल को खुद की एफआईआर दर्ज करवाने में 70 दिन प्रतीक्षा करनी पड़ी ,कूट रचना कर हेड कांस्टेबल की जमीन को किसी ने किसी और के नाम रजिस्ट्री करा देने का मामला   

 आई जी के समक्ष अर्जी लगाने के बाद दर्ज हुई एफआईआर ,एक गिरफ्तार

 

   बिलासपुर। पुलिस विभाग के एक हेड कांस्टेबल को जमीन धोखाधड़ी की शिकायत के बाद एफ आई आर दर्ज करवाने में 70 दिन लग गए । हेड कांस्टेबल ने एफ आई आर नहीं होते देख आई जी के समक्ष अर्जी लगाई तब कहीं जाकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

मामला कुछ ऐसा है कि सिम्स चौकी में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रकाश दुबे की पुस्तैनी जमीन खमतराई में है । उस जमीन को कुछ लोगों ने कूट रचना कर किसी और को बेच दिया । जानकारी होने पर उक्त हेड कांस्टेबल ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की लेकिन विभागीय अमला होने के बाद भी सरकंडा पुलिस ने उस पर अपराध कायम नहीं किया । हेड कांस्टेबल ने कार्रवाई नहीं होते देख आईजी के समक्ष अर्जी लगाई तब कहीं जाकर सरकंडा पुलिस ने एफ आर आर दर्ज किया और फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

हेड कांस्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह प्रधान आरक्षक के पद पदस्थ होकर वर्तमान में सिम्स चौकी बिलासपुर में कार्यरत हूं। मेरी पैतृक भूमि, ग्राम खमतराई में पटवारी हल्का नंबर 25, खसरा नंबर 672, रकबा 56 डिसमिल स्थित है। जो मेरे स्व. पिता के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज होकर मेरे हक एवं स्वामित्व में है उक्त भूमि को आरोपीगण विक्रेता- भैया लाल सूर्यवंशी पिता स्व बरण सूर्यवंशी उम्र 75 वर्ष, निवासी पचरी घाट जुना बिलासपुर एवं क्रेता-अनुज कुमार मिश्रा पिता भैया मिश्रा उम्र 35 वर्ष, निवासी- राजकिशोर नगर लिगियाडीह थाना सरकंडा , राहुल पटवा पिता रामलाल पटवा निवासी-बलराम टॉकीज के पास राजीव नगर थाना सिविल लाईन , अभिषेक दुबे पिता डा. जे. पी. दूबे, निवासी- गीजांजली पार्क, महर्षि स्कूल रोड मगला थाना सिविल लाईन ने अपराधिक षड्यंत्र पूर्वक, कुट रचित दस्तावेज तैयार कराकर अवैध धन लाभ प्राप्त करने की नियत से मेरे स्व. पिता भैयालाल दुबे के नाम के स्थान पर भैयालाल पिता स्व, शिवचरण सूर्यवंशी नामक व्यक्ति का नाम भू-स्वामी के रूप में राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराकर विक्रेता के रूप में फर्जी तौर पर भैयालाल सूर्यवंशी को 04.02.2025 को मेरे पैतृक संपति का पंजीयन केता अनुज कुमार मिश्रा के पक्ष में की गयी है। अग्रिम 5 लाख रुपए लिया गया है। चूंकि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है एवं उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति को भू-स्वामी के रूप में खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करायी गयी है। मुझे संदेह है कि इस कृत्य में राजस्व अधिकारियो की संलिप्ता है ।इस संबंध में जांच की पाकर कार्यवाही चाहता हूँ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून में 8 से 13 जुलाई तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप मैच के लिए बिलासपुर के 3 खिलाड़ियों का चयन

Mon Jul 7 , 2025
जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप जो उत्तराखंड देहरादून एथलेटिक स्टेडियम में 8 से 13 जुलाई तक आयोजित हो रही है ,जिसमें बिलासपुर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के 3 खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों जिसमें ईशा किरण किड्डो ,रिद्धि साहू और दीक्षा मैत्री है। बिलासपुर से अपूर्वा सिंह ठाकुर को छत्तीसगढ़ […]

You May Like

Breaking News