जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप जो उत्तराखंड देहरादून एथलेटिक स्टेडियम में 8 से 13 जुलाई तक आयोजित हो रही है ,जिसमें बिलासपुर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के 3 खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों जिसमें ईशा किरण किड्डो ,रिद्धि साहू और दीक्षा मैत्री है। बिलासपुर से अपूर्वा सिंह ठाकुर को छत्तीसगढ़ जूनियर लड़कियों के कोच के रूप में लिया गया है। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के कोच शुभम माणिक और मुस्कान कोरेती ने खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाये दी है।

