बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने कहा :    बाल श्रमिक, बाल विवाह और नशे से मुक्त हो समाज’ 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची जहां पर उन्होंने समाजसेवी चंचल सलूजा परिवार के निज निवास पहुंचकर मुलाकात की।

रोटरी क्लब के पूर्व सचिव समाजसेवी चंचल सलूजा ने अपने सभी सदस्यों का परिचय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से कराया इस दौरान इस मुलाकात में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कहा कि हमारे आसपास जितने भी बाल श्रमिक हैं या बाल विवाह होते हैं या बच्चे जो नशे की गिरफ्त में है उन सब पर कार्य करके हमें अपने आसपास के वातावरण को सुधारना है हालांकि यह परिवर्तन त्वरित नहीं होगा परंतु प्रयास से यह संभव है आयोग के अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद कहा कि आपने इतने आत्मीयता से मेरा स्वागत किया और मैं भी चाहती हूं कि हम राज्य बाल संरक्षण आयोग के जो नियम है उसके तहत कार्य करके समाज में एक स्वस्थ संदेश दे इस अवसर पर श्रीमती शांता गेमनानी,सृष्टि सिंह,सरिता शर्मा,मीना विश्वकर्मा,अनीता तिवारी,नेहा आहुजा, नीरज गेमनानी,डॉ संतोष गेमनानी,प्रकाश पंजवानी,राजा गंगवानी,जय प्रकाश तिवारी,मेघा माखीजा उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सजल,गीत,नवगीत और समकालीन कविता के शिल्प पर ऐतिहासिक साहित्यिक गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन

Mon Aug 18 , 2025
समकालीन कविता के शिल्प  पर हुई ऐतिहासिक चर्चा बिलासपुर/सांई आनंदम उसलापुर में सजल,गीत,नवगीत और समकालीन कविता के शिल्प पर ऐतिहासिक साहित्यिक गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छंदशास्त्री ईश्वरी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि विजय राठौर, सतीश कुमार सिंह, रमेश चंद्र सोनी रहे। कार्यक्रम की […]

You May Like

Breaking News