नवरात्रि पर्व में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने यातायात पुलिस ने तगड़ा इंतजाम किया

 

बिलासपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एन सी सी, यातायात मित्रों एवं अन्य सहयोगीगण नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की यातायात सहित जन सुविधा में इस बार सहयोगी रहेंगे। सभी उत्सव समितियों को वालंटियर तैयार कर उत्सव आयोजन के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई है। उत्सव पंडाल स्थल व कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करने हेतु दर्शनार्थियों के लिए साइनेज बनाये जाने निर्देश दिए गए है।कहीं पर भी मुख्य मार्गो में दर्शनार्थियों को एकत्रित होने के बजाय आवागमन को सुगम बनाने हेतु सभी समितियां विशेष प्रयास करेंगी उन्हें नियत मार्ग से ही दर्शन हेतु सुविधा मुहैया कराएंगे। इसी तरह सभी पंडाल परिसर में आगंतुकों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पृथक पृथक रखेंगे ताकि कहीं पर भी पंडाल परिसर में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा आगामी दुर्गा उत्सव एवं विजयदशमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुव्यस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने हेतु नियमित रूप से शहर के सभी रूटों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया जा रहा है साथ ही सभी क्षेत्र के दुर्गा उत्सव समिति एवं विजयदशमी पर्व पर एवं शहर के विभिन्न जगहों पर गरबा उत्सव के मद्देनजर भीड़ एवं वाहनों का आंकलन किया जा रहा है।

         शांति समिति के बैठक के पश्चात दुर्गा उत्सव समिति, गरबा उत्सव समिति एवं विजयादशमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं सहयोगियों से आपसी तालमेल एवं चर्चा करके समन्वय स्थापित कर सभी जगह पर किसी भी प्रकार की यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आयोजन को संचालित हेतु परिचर्चा की जा रही है साथ ही समस्त समिति के सदस्यों को यातायात नियमों को दृष्टिगत रखते हुए ही आयोजन को संचालित करने समझाइस दी जा रही है।

  इसी क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा यातायात मित्रों एवं विभिन्न यातायात सहयोगी इकाइयों से भी चर्चा करते हुए इस पुनीत आयोजन में जन सहभागी बनने अपील की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र पंडालों तक पहुंचने में सुविधा हो सके और सभी श्रद्धालुगण एवं दर्शनार्थीगण मां दुर्गा के दर्शन कर सकें साथ ही गरबा एवं विजय उत्सव के दौरान सरलता एवं सुगमता पूर्वक आयोजन स्थल तक पहुंचने में सहयोग की जा सके।

   जिले के समस्त नागरिकों से यातायात पुलिस बिलासपुर की विशेष अपील है कि इस पर्व के दौरान उत्सव के अवसर पर सभी यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही शहर में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल स्थल, गरबा स्थल, रावण पुतला दहन स्थल तक पहुंचेंगे। साथ ही यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल एवं पॉइंट ड्यूटी पर तैनात यातायात के जवानों के द्वारा दिए गए डायवर्सन निर्देशों के अनुकूल आवागमन करेंगे ताकि कहीं पर भी अत्यधिक यातायात दबाव, जाम या भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रसेन जयंती पर शोभा यात्रा में दिया गौ माता की सेवा, सामाजिक सरोकार का संदेश ,स्वच्छता अभियान भी चलाया

Sat Sep 20 , 2025
  *महाराजा अग्रसेन चौक पर गीत संगीत के साथ आकर्षक लेजर शो का प्रदर्शन , जोरदार आतिशबाजी* *विधायक अमर अग्रवाल नेकहा -अग्रसेन चौक से बस स्टैंड तक सड़क का नामकरण अग्रसेन महाराज के नाम से, साफ सुथरा रखना समाज का काम *कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, सीईओ संदीप […]

You May Like

Breaking News