
विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया यादव समाज के विशाल शोभा यात्रा का संतोष भुवन चौक पर स्वागत किया एवं रैली में सहभागिता निभाई
बिलासपुर । यादव समाज बिलासपुर द्वारा भगवान श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित लाल बहादुर शास्त्री स्कुल से प्रारंभ विशाल शोभा यात्रा का स्वागत विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक, दिलीप लहरिया ,पूर्व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभयनारायण राय ने राघवेन्द्र राव सभा भवन के सामने मंच पर उपस्थित वे किया एवं युवा कार्यकर्ताओ के आग्रह पर रैली में भाग लिया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने यादव समाज की एकजुटता एवं अनुशासित रैली को लेकर बधाई दी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव रैली को लेकर यह कामना की कि भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद यादव समाज सहित पूरे बिलासपुर को मिलता रहे। इस अवसर पर विधायक दिलीप लहरिया ने भी समाज के आयोजको को भी अभूतपूर्व शोभायात्रा के आयोजन के लिए बधाई दी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Aug 16 , 2025
छत्तीसगढ़ की पावन माटी में जन्मे,पले , बढे वरिष्ठ साहित्यकार, प्रख्यात् भाषाविद्, वैयाकरण,शिक्षाविद्, संगीतकार डा.चित्तरंजन कर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा रेल मंत्रालय (रेल्वे बोर्ड) की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि एक ही जीवन में तीन विषयों के प्रोफेसर होने का […]