प्रख्यात् भाषाविद् डा. चित्तरंजन कर रेल मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित

छत्तीसगढ़ की पावन माटी में जन्मे,पले , बढे वरिष्ठ साहित्यकार, प्रख्यात् भाषाविद्, वैयाकरण,शिक्षाविद्, संगीतकार
डा.चित्तरंजन कर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा रेल मंत्रालय (रेल्वे बोर्ड) की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एक ही जीवन में तीन विषयों के प्रोफेसर होने का रिकॉर्ड भी डा.चित्तऱजन कर के नाम दर्ज है। वे सन् 1978 से राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम में साढ़े छः: वर्षों तक हिंदी के प्रोफेसर रहे।

तदनंतर वे सन् 1984 से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में 26 वर्षों तक भाषाविज्ञान पढ़ाते रहे तथा प्रोफेसर एवं अध्यक्ष साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला और अधिष्ठाता कला संकाय के पद से निवृत्त हुए।

वहां से निवृत्ति के बाद आप गुरू घासीदास ( केन्द्रीय)विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के मानद प्रोफेसर रहे। फिर उड़ीसा केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट
में अंग्रेजी विभाग के कंसल्टेंट प्रोफेसर और भाषा संकाय के अधिष्ठाता रहे। इन दिनों हिंदी का आधुनिक व्याकरण रच रहे हैं।

लगभग 40 कृतियों के सर्जक डा.कर के खाते में 2 डी.लिट्, 28 पी-एच.डी., 250 एम. फिल. के निर्देशन के साथ लगभग 150 शोधपत्रों का सृजन दर्ज है।

छत्तीसगढ़ के गौरव ,” विद्या विनयेन शोभते” को चरितार्थ करने वाले अग्रज डा.चित्तरंजन कर को बहुत शुभकामनाएं: पूरे भारत से तीन लोगों को नामांकित किया गया जिनमें एक रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ चितरंजन कर  (भाषाविद्, शिक्षाविद्, वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार , संगीतकार)का नाम शामिल है…।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ए वीे एम सैनिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Sun Aug 17 , 2025
बिलासपुर। सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्ताँ हमारा” – के  जोश और देशभक्ति के साथ कोनी, बिलासपुर स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  आशीष श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित वरिष्ठ […]

You May Like

Breaking News