.
बिलासपुर। मानिकपुरी पनिका समाज का नवनिर्वाचित प्रदेश स्तरीय संगठन छत्तीसगढ़ का भव्य स्वागत हरेली के शुभ अवसर पर चैतुरगढ़ के महिषासुरमर्दिनी माता के परिसर में विश्ववंदनीय मां के दरबार में छत्तीसगढ़ के सभी संभाग,जिला,तहसील,ब्लॉक से पधारे लगभग 300पदाधिकारियों,सम्मानित वरिष्ठों ने उपस्थित होकर मध्य प्रदेश और केंद्र की राजनीति में दखल देने वाले पनिका समाज के प्रेरणास्रोत बाबू बिसाहू दास महंत को उनके 47वें पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दिया तथा उनकी स्मृति में बेल,नीम,बड़गद,पीपल छाया दार तथा पूजा में उपयोग में लाए जाने वाले पौधे चैतुरगढ़ के प्रांगण एवं गढ़ गच तलैया के पार में लगाकर समाज हित में उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
बहुप्रतीक्षित अनुसूचित जनजाति की मांग को बीहड़ जंगल में अधिवास करने वाले कोरबा जिला के पनिका समाज ने इस ओर पुनः नया संगठन के अगुवानी में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
भरतदास मानिकपुरी अध्यक्ष, नन्ही दास महंत महासचिव, गोपालदास पड़वार,कोषाध्यक्ष, गोरे महंत सचिव, मनोज मानिकपुरी,प्रदेश प्रवक्ता, निर्वाचन अधिकारी घनश्याम दास, पाली ब्लॉक के समाज अध्यक्ष कंवल दास रंगोले, लाफा सोसाइटी समाज प्रमुख पीला दास महंत,बगदरा निवासी संतोष दास महंत, मानिकदास,सहित भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के पूर्व
राष्ट्रीय अध्यक्ष,डॉक्टर देव धर महंत,साहित्यकार एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय ,डॉक्टर फूल दास महंत पनिका समाज महासमिति राष्ट्रीय संगठन
, अर्जुनदास , हरिहर दास, कोटा से भरतदास, शम्भुदास , पुरुषोत्तम दास, मयादास, मोहर दास , एवं महिला आमीन माता समिति, नवयुवक प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार श्री रवि के साथ 300से 350लोग इस कार्यक्रम में स्वरूचि से स्वप्रेरित उपस्थिति दिए।

