स्टेट बार काउंसिल के लिए हो गई वोटिंग लेकिन वोटों की गिनती के लिए तिथि घोषित नहीं, 25 पदों के लिए 105 प्रत्याशी,प्रदेश भर में 23 हजार से भी ज्यादा अधिवक्ताओं ने वोट डाले

युवा अधिवक्ताओं में चुनाव और मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा

बिलासपुर। करीब 11 साल तक इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव मंगलवार को हो गया। इस चुनाव में पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। मतदान करने जहां युवा अधिवक्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक तथा पूर्व महा अधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आर के गुप्ता ,निर्मल शुक्ला भी वोट डालने पहुंचे। अधिवक्ता सुबह 10 बजे से ही कतार में लगकर वोट डालने अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। शाम तक मतदान प्रक्रिया लगातार चलती रही।

इस बार चुनाव में 23 हजार से अधिक मतदाताओं ने 25 पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे प्रदेश में 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान केंद्र केवल जिला कोर्ट बिलासपुर परिसर में ही बनाया गया था, जहां से अधिवक्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी वोट डाला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह चुनाव वकालत पेशे की साख और संगठन को मजबूत करने वाला है। वहीं, अधिवक्ता मतदाताओं ने भी मतदान को लेकर अपनी खुशी जताई और बताया कि लंबे समय बाद उन्हें अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर मिला है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार को भंग कर दिया गया था। इसके बाद संचालन की जिम्मेदारी पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता और दो अन्य अधिवक्ताओं की समिति को सौंपी गई थी। तब से बार काउंसिल समिति के माध्यम से ही कामकाज संचालित हो रहा था।

इस बार चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विशेष रूप से एक सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया था। इसके अध्यक्ष रिटायर्ड जज चंद्रभूषण वाजपेयी बनाए गए, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी। बिलासपुर में मतदान शांति पूर्वक और सुव्यवस्थित कराने के लिए 50 से भी अधिक न्यायालयीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी

अब सभी की नजर मतगणना और परिणाम पर टिकी है, जिससे तय होगा कि बार काउंसिल की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

चुनाव मैदान में प्रत्याशी के तौर पर अब्दुल वहाब खान, रवि सिंह राजपूत,कमल किशोर पटेल,श्रवण कुमार चंदेल,प्रदीप राजगीर, शिरीष तिवारी,अनीश तिवारी,आलोक कुमार गुप्ता,प्रभाकर सिंह चंदेल,सुशील कुमार हजारी,दीपाली गुप्ता,अब्दुल मोइन खान,सौरभ मिश्रा,बादशाह प्रसाद सिंह,दीपक कुमार शर्मा,सचिन दिग्रस्कर समेत अनेक बिलासपुर के और भी अधिवक्ता किस्मत आजमा रहे है।

पूरे चुनाव प्रक्रिया में यह खास बात है कि मतदान की तिथि घोषित होने के बाद आज मतदान संपन्न भी हो गया लेकिन मतों की गणना कब होगी और परिणाम कब घोषित किए जाएंगे यह किसी को पता नहीं है क्योंकि इसके लिए अभी तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर माता महामाया मंदिर पैदल दर्शनयात्रा में सम्मिलित हुए लाखो श्रद्धालु ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

Wed Oct 1 , 2025
 *📌 पैदल दर्शनयात्रा को सफल बनाने कदम-कदम पर पुलिस रही तैनात* *सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने स्वयं रात को तीन बजे तक नगर भ्रमण में रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* 📌*दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पृथक से 10 पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग को गई तैनात* *📌 सप्तमि तिथि को पैदल यात्रा […]

You May Like

Breaking News