कौशल्या देवी ने राम वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख

 

बिलासपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार, रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस पर्यावरण-प्रेरणादायक पहल का उद्देश्य महत्वपूर्ण मातृछाया एवं हरित संदेश को एक पेड़ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना था।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के संजय अग्रवाल और उनकी माताजी कलावती देवी ने किया । उन्होंने इस अशकुना पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। इस अवसर पर कौशल्या देवी ने एक सुंदर पौधे का विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं इसे “माँ कौशल्या सम्मान” नाम से संजोया गया। उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा “एक माँ जितनी दया, त्याग और संरक्षण देती है, ठीक उसी प्रकार वृक्ष धरती को जीवन-दान देते हैं। घरेलू महिलाओं, बुजुर्गों, एवं सोसायटी के युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने पौधों के संरक्षण और दैनिक जीवन में पेड़ों की उपयोगिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए ये प्रण किया कि वे हर साल कम‑से‑कम एक वृक्ष अवश्य लगाएँगे। इस पहल को पर्यावरण जागरूकता एवं मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। विशेष रूप से, मुख्यमंत्री की पत्नी के सीधे भाग लेने से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि मातृप्रेम और पृथ्वी प्रेम साथ-साथ चल सकते हैं—वृक्षारोपण से मानवता को अमृत मिलेगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने वास्तव में क्या कहा और क्या निर्देश दिया जानिए विस्तार से

Mon Aug 4 , 2025
 सुप्रीम कोर्ट ने चैतन्य बघेल को अवैध हिरासत में लिए जाने वाले मामले को हाई कोर्ट में उठाने के लिए कहा चैतन्य के द्वारा मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 50 और 63 को दी गई चुनौती को एक पृथक याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में लगाने की छूट दी […]

You May Like

Breaking News