
नई दिल्ली, 24 जुलाई:छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (CREDA) के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने नई दिल्ली स्थित आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में हरित ऊर्जा की संभावनाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान सौर ऊर्जा, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा-कुशल भवन निर्माण तथा हरित शहरों के विकास जैसे विषयों पर ठोस चर्चा की गई।
बैठक में यह सहमति बनी कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा एवं भूगोल को ध्यान में रखते हुए स्थायी, अभिनव एवं समावेशी ऊर्जा समाधान विकसित किए जा सकते हैं, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल होंगे, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे।
राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्त पहचान बनाई है। छत्तीसगढ़ में भी हम इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, स्वच्छ ऊर्जा एवं टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर हैं।”
श्री खट्टर ने राज्य के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “केंद्र और राज्य मिलकर छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं नवोन्मेषी राज्य के रूप में स्थापित कर सकते हैं।”
बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में हरित ऊर्जा परियोजनाओं को विस्तार देने के लिए कार्ययोजना तय करने पर सहमति बनी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jul 25 , 2025
नई दिल्ली, 24 जुलाई: केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज अपने दिल्ली स्थित निवास पर छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों के साथ पारंपरिक हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में हरेली तिहार मनाया। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को दिल्ली में जीवंत करने वाले इस आयोजन में सांसदों […]