डीएलएस की मेजबानी में सेक्टर लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बिलासपुर। डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मेजबानी में परिक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ आधारशिला विद्यालय प्रांगण में भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 03 से 10 दिसम्बर 2025 तक होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद तिवारी, निदेशक, शारीरिक शिक्षा, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय सिंह शास. नवीन महा. सकरी, डॉ. अजय यादव डीपी विप्र महाविद्यालय, समारोह के सभापति अजय श्रीवास्तव चेयरमैन, आधारशिला विद्यामंदिर, एसके जनवानी, निदेशक, आधारशिला विद्यामंदिर, डाॅ. जीआर माधुलिका, प्राचार्य, आधारशिला विद्यामंदिर रहे, अध्यक्षता डॉ प्रताप पाण्डेय प्राचार्य डीएलएस महाविद्यालय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। डॉ प्रमोद तिवारी ने आयोजकों को बधाईयाँ देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभा को निखारने का माध्यम हैं जिनसे उनके भविष्य को बेहतर आकार मिल सकता है। डॉ अजय श्रीवास्तव ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए हर सम्भव सहयोग देते रहने की बात कही।

डॉ अजय सिंह ने खेल मैदान की उपलब्धता हेतु आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को इस अवसर का सदुपयोग करने की बात कही। प्राचार्य डॉ प्रताप पाण्डेय ने स्व बसन्त शर्मा का स्मरण करते हुए उनके विज़न व स्वप्नों के आधार पर समाज निर्माण हेतु महाविद्यालय के प्रयासों की विवेचना की। महाविद्यालय की चेयरमैन निशा बसन्त शर्मा ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की। संयोजक नीतीश शर्मा ने बताया कि इसमें 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें प्रथम मैच आत्मानन्द महाविद्यालय व के आर लॉ महाविद्यालय के बीच हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव क्रीड़ाधिकारी विद्येन्दु शुक्ला हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय दुबे ने किया। इस अवसर पर शेख अफरीदी, नीतिश साहू, प्रथम, आवेश, यशवंत, सन्नी, सचिन, हीरा व अन्य खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर एम.ए. (हिंदी साहित्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भाषाविद् एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की पावन स्मृति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा

Thu Dec 4 , 2025
बिलासपुर। आज गुरुवार को आयोजित  अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर एम.ए. (हिंदी साहित्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भाषाविद् एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की पावन स्मृति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि […]

You May Like

Breaking News