न्यू रिवर यू में कार से स्टंट करने वाले 04 युवक गिरफ्तार

 

 बिलासपुर ।दिनांक 23.जुलाई की रात, कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में चार युवक न्यू रिवर व्यू रोड, बिलासपुर पर तेज गति से स्टंट कर रहे थे। आरोपी कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे थे।सिविल लाइन पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को मौके से गिरफ़्तार किया गया।

आरोपीगण – 1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर, सरकंडा

2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)

3. रमाशंकर कौशिक, निवासी पुराना सरकंडा

4. प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा, सरकंडा

चारों के विरुद्ध बीएनएस एवं मोटर व्हीकल अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई है। बड़ा आश्चर्य होता है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर उन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी कारें जब्त की गई जो नेशनल हाईवे पर कार खड़ी कर सेल्फी लेते हुए यातायात बाधित की थी । इस मामले को जानते हुए भी रिवर यू में कार में स्टंट करना यह साबित करता है कि इन युवकों में  कानून का कोई खौफ नहीं है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी,सास और साढू ने मिलकर की थी साहिल पाटले की हत्या,चार आरोपी गिरफ्तार

Thu Jul 24 , 2025
  *चकरभाठा में हुये ब्लाईंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा   *मृतक के रिश्तेदार सास, पत्नि, साढू व उसका दोस्त ही निकले हत्यारे, पारिवारिक कलह से तंग आकर षडयंत्र रचकर दिया घटना को अंजाम* * बिलासपुर ।पति द्वारा शराब पीकर लगातार मारपीट करने से परेशान पत्नी ने अपनी मां […]

You May Like

Breaking News