बिलासपुर। हिंदुत्व के प्रचार प्रसार में पिछले कई वर्ष से सक्रिय संस्था “वंदे मातरम” का राजधानी रायपुर में गठन होने जा रहा है । श्रीमती क्षमा सिंह(7999849239) के सतत संपर्क एवं प्रयास से ,श्रीमती सुनीता पाठक रायपुर (मो. न. 9300083137) ने 8 अप्रैल को 3.30 बजे अपराह्न एक बैठक आयोजित की हैं।
संस्था के महेंद्र जैन ने बताया कि जिन मित्रों का रायपुर में परिचय हो एवं वह हिंदुत्व के लिए कुछ करना चाहते हैं उन्हें इस बैठक में आमंत्रित हैं ।अगर साथ चलना चाहते हैं तो चर्चा कर 6 अप्रैल के शाम 8 बजे तक सूचित करें एवं 8 अप्रैल को 12.50 के पूर्व मेरे निवास B-50 अज्ञेय नगर पहुंचने का कष्ट करें।
बैठक में रायपुर में वन्दे मातरम् मित्र मंडल का गठन करना है।
*रायपुर में बैठक स्थल* अमर बंसल का कार्यालय (9425204881)(श्री खाटू श्याम मंदिर के सामने)
समता कॉलोनी है ।बैठक 8 अप्रैल मंगलवार को 3.30 अपराह्न आयोजित है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Apr 6 , 2025
बिलासपुर। जिला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई । फिट इंडिया मिशन के तहत *the sunday on cycle* *“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई साइकिल रैली।* रैली में जिला बल, […]