बिलासपुर।*वंदे मातरम मित्र मंडल* ने पूरा थियेटर बुक करके परिवार एवं मित्रों के साथ फिल्म छावा* देखी।थिएटर में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, वन्दे मातरम्,जय श्री राम ,जय शिवाजी जय भवानी के नारे लगे । थियेटर में हिन्दू समाज को संगठित करने की शपथ ली गई
मित्र मंडल के संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उरेकर ने बड़ी खूबसूरती से मुगलों द्वारा किए गए क्षत्रपति संभाजी महाराज पर अमानुषिक अत्याचार बर्बरता को फिल्म में ऐसा दर्शाया है कि दर्शक ऐसे वीभत्स दृश्य की कल्पना भी नहीं कर सकते।
फिल्म का आखिरी आधा घंटा मुगलों के अत्याचार/अमानुषिक कृत्यों की ऐसी कहानी है जो प्रत्येक दर्शक के मन में आक्रोश,घृणा भर देता है एवं प्रत्येक की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है।
फिल्म देखने प्रमुख लोगों में प्रदीप देशपांडे, एस एन तिवारी,जय सिंह चंदेल,सुभाष चंद्र मिश्रा,अरुण जैन,डॉ जेठू साहू,सौरभ दुवे, पी पी सोनी,बालगोविंद अग्रवाल,प्रफुल्ल मिश्रा,डॉ पी सी वासल,रजनी वासल,डॉ मनीष अग्रवाल,डॉ एकता अग्रवाल,धनंजय गोस्वामी,डॉ एस के दत्ता, डॉ गौरी दत्ता,डॉ अविजित रायजादा, डॉ भावना रायजादा,श्याम पटेल,पार्थों मुखर्जी,यतींद्र मिश्रा,राजेश जायसवाल पूर्णिमा पिल्लै,पृथ्वी सहगल,महेन्द्र सोनी,राम सिंह,प्रीति देशपांडे,आशा जैन,शांति जैन,राकेश जैन, राजेन्द्र अग्रवाल,नवीन दुवे गौतम साहू, पी डी माणिक राकेश जैन,नारायण गिरी गोस्वामी,मीना गोस्वामी ने फिल्म देखी।

