बिलासपुर। आज गुरुवार को आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर एम.ए. (हिंदी साहित्य) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भाषाविद् एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा की पावन स्मृति में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल रात रायपुर पहुंचे और आज सुबह 11 बजे के पहले विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगे ।
दीक्षांत समारोह में एक दर्जन छात्रों को गोल्ड मेडल और उपाधि दी जाएगी। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति का 15 मिनट का उद्बोधन होगा ।



