
बिलासपुर । वार्ड नंबर 26 शहीद अशफाकउल्ला वार्ड में भाजपा की लहर को पूर्व में लगातार 6 बार से निर्वाचित कांग्रेस पार्षद शेख नजरूद्दीन ने रोकते हुए फिर से एक बार जीत का परचम लहराया है ।इस बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अशगरी बेगम ने कांग्रेस की टिकट पर पार्षद चुनाव में सम्मान जनक जीत हासिल की है । उन्होंने 890 वोटो के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है । इस जीत पर खुशियां मनाते हुए वार्ड वासियों ने कहा _जीत गई जनता ,जीत गया विश्वास।
श्रीमती असगरी बेगम और शेख नजरूद्दीन ने वार्ड वासियों का सहयोग और विकट समय में दिए साथ के लिए आभार माना है और कहा है कि वे वार्ड वासियों के हर सुख दुख में हमेशा की तरह हर वक्त उपलब्ध रहेंगे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sat Feb 15 , 2025
बिलासपुर। “बन गया मन,जीत गया कमल” भाजपा के इस स्लोगन को बिलासपुर के मतदाताओं ने सच कर दिखाया । भाजपा ने बिलासपुर नगर निगम के मेयर चुनाव में न केवल रिकॉर्ड दर्ज की बल्कि सर्वाधिक 49 पार्षद निर्वाचित होकर सम्मानजनक बहुमत के साथ नगर निगम में कब्जा कर लिया । […]