आधारशिला सैनिक स्कूल रमतला बिलासपुर में प्रवेश हेतु स्पॉट काउंसलिंग प्रारंभ

बिलासपुर ।आधारशिला सैनिक स्कूल, बिलासपुर में प्रवेश की प्रक्रिया, आल इंण्डिया सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग के स्पॉट राउंड काउंसलिंग के अंतर्गत 26 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक की जा रही है। यह काउंसलिंग उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सैनिक स्कूल के एंट्रेंस परीक्षा AISSEE-25 उत्तीर्ण कर चुके है एवं काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकृत है और वे अभी तक किसी भी सैनिक स्कूल या न्यू सैनिक स्कूल में प्रवेश प्राप्त नहीं कर पाए हैं।

स्पॉट राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक निर्धारित की गई है।

इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु छात्र काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट

https://pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/signin

पर जाकर अपने User ID और Password के माध्यम से लॉगिन करेंगे।

लॉगिन के बाद छात्र को SPOT ROUND विकल्प का चयन करना होगा। इसके पश्चात School Type पर क्लिक करके New Sainik School चुनना होगा। न्यू सैनिक स्कूल की सूची में से आधारशिला विद्या मंदिर (छत्तीसगढ़) का चयन कर “Accept as Final” बटन दबाना अनिवार्य होगा।

4 अक्टूबर को आधारशिला विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के रैंक के आधार पर मेरिट सूची जारी करेगा। मेरिट सूची में चयनित सभी छात्रों को 11 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में फिजिकल रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है। बिना उपस्थिति के प्रवेश मान्य नहीं होगा।

आधारशिला सैनिक स्कूल, बिलासपुर का पहला एवं एकमात्र सैनिक स्कूल है, जिसे सैनिक स्कूल सोसाइटी, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, साथ ही उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करना है।

विद्यालय में विद्यार्थियों को CBSE पाठ्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा दी जाती है तथा साथ ही सैन्य प्रशिक्षण, खेलकूद, शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास और सह-पाठयक्रम गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहाँ का वातावरण विद्यार्थियों को एक सैनिक जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, समर्पण और सेवा भावना से ओत-प्रोत करता है।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह अवसर छात्रों के भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। आधारशिला सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त करते है , बल्कि भविष्य में भारतीय सशस्त्र सेनाओं, प्रशासनिक सेवाओं और अन्य राष्ट्रीय क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट योगदान दे सकेंगेI

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

📞 संपर्क: 9329149647,48,49


वेबसाइट:www.aadharshilavidyamandir.in

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्ञानरोशनी कॉलेज ऑफ फार्मेसी जांजगीर में विश्व फार्मासिस्ट डे मनाया गया 

Thu Sep 25 , 2025
   जांजगीर ।आज 25 सितंबर को ज्ञानरोशनी कॉलेज ऑफ फार्मेसी जांजगीर में वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया । वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज हमारे ज्ञानरोशनी कॉलेज आफ फार्मेसी में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ अखिलेश कटकवार जी और प्राचार्य […]

You May Like

Breaking News