वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा जनरल परेड लिया गया ,परेड में अच्छा टर्नआउट और अच्छी ड्रिल करने वाले कर्मचारी हुए पुरस्कृत

**➡️परेड उपरांत चेतना हॉल में प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आसूचना संकलन का महत्व बताते हुए आसूचना तंत्र मजबूत बनाने हेतु निर्देश दिए गए*

*➡️OR पेशी लेकर सुनी कर्मचारियों की समस्याये का किया निदान*
**

 बिलासपुर पुलिस द्वारा जनरल परेड किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा सलामी ली गई।
परेड में टर्नआउट निरीक्षण, स्क्वायड ड्रिल, शस्त्र अभ्यास, वाहन निरीक्षण किया गया अच्छा टर्नआउट वाले अधिकारी कर्मचारियों को ईनाम दिया गया और टर्नआउट अच्छा नहीं होने पे सजा दिया गया, विभाग में अनुशासन का बहुत महत्व है और अनुशासन बनाए रखने के लिए परेड अतिआवश्यक है जिससे सभी को तालमेल बना कर एक आदेश में तत्काल कार्यवाही कर आदेश का पालन करना तथा शरीर में चुस्ती फुर्ती और मजबूती के लिए विभाग में परेड अतिआवश्यक है।

परेड के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा ओ. आर में अधिकारी कर्मचारियों की गलती पर उनकी पर उनकी पक्ष से स्पष्टीकरण सुन कर उचित निराकरण किया गया।
परेड के पश्चात सभी अधिकारी कर्मचारियों को आसूचना संकलन और कानून व्यवस्था में आसूचना संकलन का महत्व को बताए अपने थाना क्षेत्र और जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसूचना तंत्र मजबूत होना आवश्यक है।सूचना संकलन को मजबूत कर किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति बचा जा सकता है। बीट प्रणाली में पब्लिक रिलेशन, अपनी उपयोगिता और विश्वसनीयता से आसूचना तंत्र मजबूत किया जा सकता है इसलिए अपने थाना चौकी में कार्यरत कर्मचारियों को लोगो के बीच अपनी छवि अच्छी और मजबूती बनाए ताकि सभी परिस्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखा जा सके और ऐसी कार्य करने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत बनाने।
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार सभी पहलू में कार्य कर पुलिसिंग को मजबूत करना और पुलिस की अच्छी और मजबूत छबि बनाने हेतु कार्य करने निर्देशित किए । थाना चौकी पुलिस लाइन सभी जगह पदस्थ अधिकारी कर्मचारी जो अच्छा कार्य कर रहे उनकी प्रशंसा किए और अच्छा कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किए।
जनरल परेड में जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी और सभी थाना चौकी प्रभारी अपनी थाना चौकी पुलिस लाइन व अन्य पुलिस कार्यालय के स्टाफ परेड में उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर अग्रवाल समाज ने भी आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए कैंडल मार्च निकाला

Sat Apr 26 , 2025
बिलासपुर।कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों के ऊपर हुए आतंकी हमले ने आज पूरे देश को दहला कर दिया है। पूरे देश में हर कोने से इस हमले की निंदा की जा रही है, और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। बिलासपुर अग्रवाल समाज द्वारा भी शुक्रवार शाम […]

You May Like

Breaking News