एसईसीएल पर चीफ जस्टिस आखिर क्यों नाराज हुए?

वाहनों से उड़ रहे डस्ट और जनता की परेशानी को चीफ जस्टिस ने गंभीरता से लिया

बिलासपुर ।  कोरबा से लेकर बिलासपुर तक और बिलासपुर से  रायपुर ,मुंगेली तक भारी वाहनों में परिवहन किए जा रहे कोयले के उड़ते राख ,आम जनता को हो रही बीमारी,खेतों के फसलों पर प्रभाव को लेकर इसके पहले किसी ने परवाह नहीं की लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने एसईसीएल को आईना दिखा दिया है । चीफ जस्टिस ने यहां तक कह दिया कि हम कोयला परिवहन बंद करवा देते है ,आप अपना कोयला रखे रहिए। दरअसल सड़कों पर दौड़ रहे कोयले से भरे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।जिससे सड़कों का भी कबाड़ा हो रहा है।

एसईसीएल द्वारा खदानों से बेचे गए कोयले के परिवहन के दौरान उड़ रहे डस्ट  और जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा भड़क गए। इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने एसईसीएल की कार्य प्रणाली पर सख्त टिप्पणियां की। नाराज चीफ जस्टिस ने यहां तक कह दिया कि एसईसीएल का रवैया इस प्रकार है कि हम कोयला बेचते हैं,बाकी परिवहन करने वाले जानें। यह तो वही बात हुई कि शराब बेचने वाला कहे हम तो शराब बेचते हैं बाकी पीने वाला जाने।

पूरे मामले में जरूरी बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी करने के अलावा चीफ जस्टिस ने एसईसीएल नया शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

एसईसीएल की खदानों से निकले कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान उड़ रहे डस्ट के मामले मे बुधवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। पूर्व में हुई सुनवाई में इसमें शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। सुनवाई के दौरान कोल परिवहन के दौरान जनता को हो रही परेशानियों के लिए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एसईसीएल को खरी खरी सुनाई। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप प्लांट चलाइए कोई दिक्कत नहीं है कोई रोकता नहीं है। पर इसका मतलब यह नहीं कि आपके कारण कोई अस्थमा से मर जा रहा है, बरसात का मौसम है, सड़के खराब है,कीचड़ है, आदमी चल नहीं पा रहा, एक्सीडेंट हो जा रहा, इस तरह का रवैया तो मत रखिए।

   एसईसीएल द्वारा प्रस्तुत एफिडेविट और जवाब पर नाराज चीफ जस्टिस भड़क गए। एसईसीएल का जवाब कुछ इस तरह का था कि हम कोयला खदान से कोल प्रोडक्शन करते हैं पर इसका ट्रांसपोर्टेशन हमारे द्वारा नहीं किया जाता। इसे खरीदने वाले ट्रांसपोर्टर करते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या बात है भाई, यह तो बड़ी अच्छी बात कह दी आपने। यह तो उसी प्रकार है कि शराब बेचने वाला कहे हम तो शराब बेचते हैं बाकी शराब पीने वाला जाने। हमने परिवहन का काम ट्रांसपोर्टर को दे दिया है यह कहकर आप अपनी जिम्मेदारियां से बच नहीं सकते।एसईसीएल के एडवोकेट ने कहा कि हम बैरियर के फोटोग्राफ्स दे देंगे, कोयले का परिवहन पूरे नियम कानून के साथ किया जाता है। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि हम खुद ट्रैवल करते हैं, हम खुद आपको फोटो खींचकर दे देंगे की क्या स्थिति है। आप तो कोल वाले हैं, आप तो कोल परिवहन कर रही गाड़ियों की ओर देखेंगे नहीं, उल्टा दूसरी तरफ मुंह घुमा लेंगे। हमने एसईसीएल की लिटिगेंसी देखी हैं, आप एसईसीएल वाले तो एक मजदूर के लिए बड़े से बड़ा वकील खड़ा कर देते हैं ताकि उसे नौकरी ना मिले।

यदि ऐसा है तो हम ट्रांसपोर्टिंग बंद करवा देते हैं, आप रखे रहिए अपना कोयला अपने पास।

चीफ जस्टिस ने कहा कि एनटीपीसी, एसईसीएल बाकी जितनी भी ऐसी कंपनियां हैं वे देश के विकास के लिए जो काम कर सकते हैं वह करें। पर इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप दूसरों को इसके लिए तकलीफ दे। आपके कोल परिवहन करने वाले 18 चक्के वाली व्हीलर गाड़ियों से सड़कों की स्थिति खराब है सड़के धंसी हुई है। 5 किलोमीटर में 25 गड्ढे हो गए हैं, जो हम आपको दिखा सकते हैं और आप कहते हैं कि ये हमारी जवाबदारी नहीं है। हम केवल कोयला प्रोडक्शन करते हैं बाकी ट्रांसपोर्ट करने वाला जाने। चीफ जस्टिस ने कहा कि यदि ऐसा है तो हम ट्रांसपोर्टिंग बंद करवा देते हैं, आप रखे रहिए अपना कोयला अपने पास आप मैन्युफैक्चरर है आपके रिस्पांसिबिलिटी है ऐसा नहीं है कि छोड़ दिए ट्रांसपोर्टर पर।

एसईसीएल के अधिवक्ताओं ने अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि माइनिंग एरिया में इस बात का बराबर ध्यान रखा जा रहा है कि नियमों का पालन हो। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या ध्यान दिया जा रहा है, माइनिंग एरिया में मर्डर हो गया कल आप ही तो आए थे उसको अपोज करने के लिए। ट्रांसपोर्टरों की आपसी लड़ाई में कि कौन पहले कोयला निकालेगा,कौन ट्रक ले जाएगा। 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुआ हैं,सीधा मर्डर है ये। और आप कह रहे हैं कि हमारा काम सिर्फ कोयला निकालना है। ऐसा न करें।

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सिर्फ इसी काम के लिए नहीं है। आपके पास बड़े-बड़े सलाहकार हैं, आप फायदा कमाए पर नागरिकों की सेहत और सुरक्षा का भी ध्यान रखें । हम इस मामले में आंखें थोड़ी ना बंद रख सकते हैं।

 चीफ जस्टिस ने इंस्ट्रक्शन जारी करते हुए कहा कि आप ऐसा करेंगे कि जितनी गाड़ियां आपके यहां से निकलेंगी उसे बिना कोल कवर के परमिट नहीं करेंगे। उसकी फोटो के साथ हाईवे पेट्रोलिंग टीम चेक करेगी।। यदि खुले में कोयला परिवहन करते मिला तो उस ट्रांसपोर्टर की एग्रीमेंट ,रजिस्ट्रेशन रद्द कर दीजिए। चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि हम पूरी फोर्स लगवा कर चेक करवाएंगे इसके साथ ही फ्रेश एफिडेविट फाइल करने के निर्देश  भी चीफ जस्टिस ने दिए हैं।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवेकानन्द नगर फेस दो मोपका के रहवासी अच्छी सड़क और नाली के लिए तरस रहे,बारिश का पानी सड़क पर जमा,निकलना मुश्किल,निगम के अधिकारी और पार्षद ध्यान नहीं दे रहे

Thu Jul 24 , 2025
बिलासपुर । कल रात हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया । कालोनियों की सड़कों पर घुटनों तक बारिश का पानी भरा रहा । अनेक घरों में बारिश का पानी तेजी से घुसा जिससे घर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा । दरअसल बारिश के पानी […]

You May Like

Breaking News