विवेकानन्द नगर फेस दो मोपका के रहवासी अच्छी सड़क और नाली के लिए तरस रहे,बारिश का पानी सड़क पर जमा,निकलना मुश्किल,निगम के अधिकारी और पार्षद ध्यान नहीं दे रहे

बिलासपुर । कल रात हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया । कालोनियों की सड़कों पर घुटनों तक बारिश का पानी भरा रहा । अनेक घरों में बारिश का पानी तेजी से घुसा जिससे घर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा । दरअसल बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के कारण यह समस्या हर साल बारिश के दिनों में होती है।

2ग्राम पंचायत से नगर निगम में शामिल किए गए विवेकानन्द नगर फेस 2 मोपका में तो लोगों को नारकीय स्थिति में जीना पड़ रहा है ।वहां के निवासियों का जीवन दूभर हो गया है । जलभराव, दूषित पेयजल और बदहाल सड़कों एवं नालियों के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा नगरनिगम महापौर और पार्षद के चुनाव के दौरान प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ता वोट मांगने प्रत्येक घर में आते है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी और उसके कार्यकर्ता गायब हो जाते है।

मानसून की शुरूआत के साथ ही इस वार्ड की स्थिति बद से बदतर हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस वार्ड से भाजपा का पार्षद है और बारिश होने पर घुटने तक जलभराव: होने ,सड़क और नाली निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी गलियों और सड़कों पर घुटने तक पानी भर जाता है। इससे आवागमन बाधित होता है और निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होती है। पार्षद को यहां की समस्या से अवगत कराया जा चुका है ।

सड़क पर नालियों का पानी की निकासी की समस्या के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है,जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। यह स्थिति स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है। प्रदूषित पेयजल: जलभराव और सीवेज के पानी के मिश्रण से पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। निवासियों को पेट सबंधी बीमारियों और अन्य जलजनित रोगों का डर सता रहा है।

 गलियों में जलभराव: मुख्य सड़कों के साथ-साथ गलियों में भी पानी का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गो के लिए स्थिति और भी खतरनाक हो गई है।क्षेत्र के निवासियों ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से कई बार इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बेलतरा विधायक का ध्यान भी यहां की समस्याओं पर आकृष्ट कराया जा चुका है।

निवासियों का कहना है कि वे इस उपेक्षा से थक चुके हैं और यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।”हम हर साल इस नरक से गुजरते हैं। प्रशासन हमारी समस्याओं को क्यों नहीं समझता? हम बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। निवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और निम्नलिखित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है:

● सड़क और नाली निकासी प्रणाली में तत्काल सुधार किया जाए, दूषित पेयजल की समस्या का समाधान और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए,जलभराव वाले क्षेत्रों में नियमित सफाई और कीटाणुनाशक अभियान चलाया जाए ।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

 न्यू रिवर यू में कार से स्टंट करने वाले 04 युवक गिरफ्तार

Thu Jul 24 , 2025
   बिलासपुर ।दिनांक 23.जुलाई की रात, कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में चार युवक न्यू रिवर व्यू रोड, बिलासपुर पर तेज गति से स्टंट कर रहे थे। आरोपी कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे थे।सिविल लाइन […]

You May Like

Breaking News