राज्य के बजट में एयरपोर्ट विकास हेतु एक मुश्त 300 करोड़ राशि घोषित न होने के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल आज


समिति ने सभी समाजसेवियों नागरिकों और सहयोगी संगठनों को आंदोलन में शामिल होने की अपील की

राज्य सरकार से 4c एयरपोर्ट के लिए एक मुश्त 300 करोड़ राशि घोषणा की पुनः एक बार मांग

बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य के बजट में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट में बदलने के लिए आवश्यक धनराशि 300 करोड़ की घोषणा न किए जाने पर निराशा व्यक्त की है और राज्य सरकार को इस बारे में संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से १२ मार्च को एक दिवसीय सांकेतिक भू हड़ताल आयोजित की है। एक दिन की इस सांकेतिक भूख हड़ताल में समिति के कम से कम पांच सदस्य सर्व श्री बद्री यादव मनोज श्रीवास समीर अहमद मनोहर खटवाली नवीन वर्मा और सुदीप श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल में बैठने की सहमति दी है। यह भुक्कड़ लाल कल सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दिनभर जारी रहेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया कि 4c एयरपोर्ट के लिए कम से कम 300 करोड रुपए की राशि लगेगी और यह 1 साल में खर्च नहीं होना है अतः अगर आज इसकी घोषणा कर भी दी जाए तो तीन या चार बजट में 75 या 100 करोड रुपए प्रति वर्ष के दर से यह राशि खर्च होगी । परंतु इस धनराशि की एक साथ घोषणा किया जाना आवश्यक है। समिति ने बजट के पूर्व भी छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से इस संबंध में सार्वजनिक अपील की थी परंतु राज्य के बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं होना निराशाजनक है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि इस मसले को प्रखर रूप से उठाने और राज्य सरकार को आवश्यक संदेश देने के लिए यह तय किया गया है कि आगामी 12 मार्च को समिति एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेगी।

समिति ने कहा कि सहयोगी संगठनों के जो भी व्यक्ति इस आंदोलन में भाग लेना चाहे वह सुबह 10:00 बजे से दिन भर की भूख हड़ताल में शामिल हो सकते है। समिति ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है और इसे पूर्णता शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगरीय निकाय/पंचायतों के चुनाव ; कांग्रेस की फजीहत तो गई अब भाजपा में क्या हो रहा?केबिनेट मंत्री भी संदेह के घेरे में,जांच कमेटी भी बना दी भाजपा संगठन ने,निष्कासन का सिलसिला शुरू

Tue Mar 11 , 2025
बिलासपुर। नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव के दौरान भीतरघात और पार्टी की अनेक जगह हार तथा कांग्रेस संगठन द्वारा पार्टी के लोगों पर की जा रही कार्रवाई का सत्ताधारी दल के नेता मजा लेते रहे लेकिन कांग्रेस में निष्कासन का बवंडर लगभग समाप्त हो गया और वहीं बवंडर […]

You May Like

Breaking News