
बिलासपुर । लाल खदान साइन मंदिर सिन देवस्थान का आठवां स्थापना दिवस 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया।
शिरडी साइ मंदिर से आए हुए पुजारी जी के द्वारा विधि विधान से अभिषेक हवन पूजन आरती कराकर भोग वितरण कराया गया।
बिलासपुर शहर के प्रबुद्ध जनों साइ भक्तों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर आकर बाबा के दर्शन किए और साइ मंदिर स्थापना दिवस में भाग लिया शहर के समाजसेवी राम भक्त प्रवीण झा साइन स्थापना दिवस के अवसर पर साइन देवी स्थान लाल खदान पहुंचे बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया प्रविधियां के साथ डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी , समाजसेवी संदीप केडिया अभय नारायण राय ing चंदन गांगुली की उपस्थित रहे ।
आयोजन समिति और मंदिर की ओर से मुकेश राव राम एवं पुजारी जी के द्वारा अतिथियों को साल श्री फल देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया ।
मुकेश राव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गौरतलब है कि उक्त मंदिर की स्थापना बिलासपुर के साइ भक्त स्वर्गीय मुरली राव ने की थी इस वर्ष आठवां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रवीण झा कहा कि हम सबको स्वर्गीय मुरली राव द्वारा निर्मित इस मंदिर में आकर साइ बाबा का दर्शन प्राप्त करना चाहिए और मुरली राव जी के द्वारा धर्म के लिए उठाए गए इस कदम को और आगे बढ़ाना चाहिए ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Apr 14 , 2025
*दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का कसा शिकंजा कच्ची महुआ शराब जब्त , कीमती 70770 रू बिलासपुर। चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले […]