
*दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का कसा शिकंजा
कच्ची महुआ शराब जब्त , कीमती 70770 रू

बिलासपुर। चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कारवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कल रविवार को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनवारटंक मरहीमाता दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता में *सादी वर्दी श्रद्धालुओं के भेष में* रेड कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों- रामचरण मरकाम पिता सुनहार सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी कलमीटार थाना रतनपुर हाल मुकाम ठोढ़ीनार चौकी बेलगहना चौकी बेलगहना के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 210 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 450 रू.कीमती 42450 रु तथा बृजेश यादव पिता गोविंद यादव उम्र 21 वर्ष साकिन खोसरा चौकी बेलगहना के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 320 रू. कीमती 28320 रु * कुल 350 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 70770 रु* को विधिवत जप्त कर आरोपियों रामचरण मरकाम, बृजेश यादव के विरूद्ध धारा 34(2), 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुये विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, महिला आर. किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Apr 14 , 2025
बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना) श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न […]