
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कवि रामेश्वर वैष्णव , प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर और कवि कृष्ण भारती मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे । सभी श्याम परिसर विद्यानगर स्थित साहित्यकार डॉ पालेश्वर शर्मा के निवास में सौजन्य भेंट करने पहुंचे । राजीव नयन शर्मा और अनन्य शर्मा ने सभी का आत्मीय स्वागत किया ।
रामेश्वर वैष्णव का डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा से संबंध मामा-भांजा का था , बिलासपुर आए तो अपने मामा के घर आए और सबको साथ लेकर आए। मीर अली मीर ने कहा:अपने पुरखा के घर आए हैं तो चार लाइन सुनाकर जाएँगे…
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंग्यकार कवि रामेश्वर वैष्णव का सम्मान करते हुए अनन्य शर्मा, साथ में छत्तीसगढ़ी के प्रसिद्ध कवि श्री मीर अली मीर

कवि कृष्ण भारती का सम्मान करते हुए डा पालेश्वर प्रसाद शर्मा के पौत्र अनन्य शर्मा :


