चकरभाठा पुलिस ने बिल्हा के शंकर शर्मा के कब्जे से 02 किलो 35 ग्राम गांजा जब्त किया

 आरोपी से 24000 रुपए कीमती गांजा और मोटर साइकल अपाचे एवं एक नग ओप्पो मोबाइल भी जप्त

बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर बिक्री करने वालों के विरूद्व शख्त कार्रवाई करने दिये गये कड़े निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एसीसीयू एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमति रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर ठीम बनाकर मुखबिर के माध्यम से सूचना एकत्रित कराया गया इसी दौरान मंगलवार को आरक्षक भागवत चंद्राकर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के अपाचे मोटर साइकल क्रमांक सीजी 10 एनए 3702 में आसमानी रंग का पिट्टू बैग लटकाकर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर कर बोदरी की तरफ बिक्री करने जा रहा है।

उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू द्वारा मय स्टाफ के उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बैग का तलाशी लेने पर उसके अंदर खाकी रंग के पैकेटों में कुल 02 किलो 35 ग्राम गांजा कीमती 24000 रुपए मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर प्रसाद शर्मा पिता स्व. मोतीलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 01 बिल्हा थाना बिल्हा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से प्राप्त गांजा के साथ परिवहन में उपयोग मोटर साइकल अपाचे एवं मोबाइल को विधिवत जप्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 

प्रकरण की उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक भागवत चंद्राकर, सतपुरन जांगड़े, छोटेलाल पटेल, लवकेश पैकरा, मनीष साहू, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"ऋषि-कृषि संस्कृति का गढ़ छत्तीसगढ़":डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा (हरेली तिहार पर विशेष लेख)

Thu Jul 24 , 2025
‘छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है, जिसका धानी आंचल भारत की शोभा है. यह सम्राटों, सेनानियों, संतों, सुंदरियों की लीला स्थली है- और तात्रिकों का गढ़-जहां कृषक चार-अमावस्याओं-हरेली, पोला, पितृमोक्ष, दीपावली का उत्सव मनाते हैं-हरेली-हल वाली, पोला-वृक्ष वाली, पितृमोक्ष-पितरों वाली तथा दीपावली-दीपों वाली है. जब सावन की अमावस्या-हरेली-हरियाली-हल वाली-आती है- तो छत्तीसगढ़ […]

You May Like

Breaking News