–
बिलासपुर ।25 वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय बॉल बेडमिंटन प्रतियोगिता पलारी में बिलासा पब्लिक स्कूल बोडतरा के खिलाड़ी 21 नवम्बर से 23 नवम्बर तक अपनी खेल कौशल का कुशल प्रदर्शन करेंगे। इसके मार्गदर्शक एवम कुशल प्रशिक्षक भूमेश पाण्डेय एवम टीम मैनेजर कमलेश कश्यप व्यायाम शिक्षक को बिलासा पब्लिक संस्था प्रमुख डी पी साहू एवम प्राचार्य सोम साहू तथा सभी शिक्षक गण ने अग्रिम बधाई शुभकामनाएं दी।


