
*बढ़ता अपराध चिंता का विषय,अपराधियों के हौसले चरम पर,खुले आम फिरौती और बेटी उठाने की धमकी देना बड़ी बात है— शैलेष पांडेय*
पूर्व विधायक की पत्नी के नंबर पर फोन करके शैलेश से बात की
बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो बेटी को उठा ले जाऊंगा। पूर्व विधायक ने घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार आसमा सिटी निवासी शैलेश पांडे बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक रहे है।आज बुधवार की दोपहर 11.45 बजे उनकी पत्नी ऋतु पाण्डेय के मोबाइल के एक अनजान नंबर से फोन आया और बोला कि शैलेश पांडे से बात कराओ। शैलेश पांडे ने जब उक्त युवक से मोबाइल में बात की तो उसने सीधे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा कर ले जाऊंगा।इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा भी कि आप पूर्व विधायक को फोन लगाए हो।तब भी फोन करने वाले ने धमकी देकर अश्लील गाली गलौच और धमकी देने लगा।इसके बाद विधायक ने सीधे एसएसपी को घटना की सूचना दी।और उसके बाद सकरी टीआई प्रदीप आर्या के पास जाकर घटना की पूरी जानकारी दी।पूर्व विधायक शैलेश पांडे की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहतअपराध कायम कर लिया है।
*सहकारिता उप पंजीयक की बेटी को उठाने की धमकी,लेकिन फोन पूर्व विधायक को*
इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक की बेटी को उठाने की बात कही।
*आखिर कौन है वह धमकी देने वाला*
पूर्व विधायक को धमकी देने वाला आखिर कौन है।जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता और शहर के पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी के साथ 20 लाख की फिरौती की मांग की है।*राजनीतिक मामलों में गरमाया माहौल*
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली जान से मारने की धमकी और 20 लाख की फिरौती मांगने के बाद मामला काफी गरमा गया है।जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है।राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अफवाहें फैल रही है।
*सकरी टीआई जांच में जुटी*
सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Jun 27 , 2025
सकरी कॉलेज के जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए कई ठोस निर्णय..अध्यक्ष रवि मेहर के साथ ही कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तखतपुर एस डी एम शिवकुमार कंवर उपस्थित रहे बिलासपुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी जनभागीदारी समिति की बैठक नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी में आयोजित हुई। बैठक […]