सकरी कॉलेज के जनभागीदारी समिति की बैठक में लिए गए कई ठोस निर्णय..अध्यक्ष रवि मेहर के साथ ही कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तखतपुर एस डी एम शिवकुमार कंवर उपस्थित रहे
बिलासपुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी जनभागीदारी समिति की बैठक नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी में आयोजित हुई। बैठक में कुल 14 प्रस्ताव लाए गए जिसमें कुछ प्रस्ताव अध्यक्ष रवि मेहर के द्वारा शामिल कराया गया,जिसमें महाविद्यालय के जर्जर भवन को जीर्णोद्धार कराने,एस्टीमेट लेकर टीना टप्पर, के अव्यवस्थित जर्जर भवन को नया बिल्डिंग बनने तक के लिए ठीक ठाक कराने,विद्यार्थियों के लिए पानी,बिजली, पंखा,तथा टॉयलेट की साफ सफाई एव वार्षिक स्नेह सम्मेलन भी उत्साह पूर्वक छात्र /छात्राएं मना सकें इसका भी एजेंडा में ध्यान रखा गया ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ज्ञान के विकास के लिए कार्यशाला भी महाविद्यालय में आयोजित समय समय पर किए जावेंगे ,जिसमें बाहर के विषय विशेषज्ञों को दिए जाने वाले मानदेय का प्रावधान भी जनभागी दारी मद से किया गया है। सकरी कॉलेज में दूरस्थ स्थानों से पैदल आकर पढ़ने वाले छात्र/छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें इस हेतु जनभागीदारी एव महाविद्यालय प्रबंधन मिलकर गरीब छात्र/छात्राओं के जनभागीदारी शुल्क भी माफ करेगी वहीं जनसहयोग से अति गरीब स्टूडेंट्स का फीस भी पटाने में सहयोग कर सकरी महाविद्यालय का प्रतिमान निर्धारित करेंगे। महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं की पढ़ाई पर विशेष पहल जनभागीदारी समिति की होगी तथा महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी।कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तखतपुर एस डी एम शिवकुमार कंवर ने कहा कि छात्र /छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में भी अपना विषय निर्धारित कर सकें इसलिए इतिहास,हिंदी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य और भूगोल विषय भी नए विषय के रूप में शासन से पद सहित विषय की मांग की जावेगी,इस पर आत्मानंद स्कूल से प्राचार्य प्रतिनिधि श्री मती पुष्पांजलि कौशिक ने समर्थन किया।बैठक में ,सकरी के प्रतिष्ठित नागरिक पूर्व शिक्षक गोपालप्रसाद तिवारी ने जनभागीदारी बैठक की सार्थकता को निरूपित किया तथा कहा कि हम सब समन्वय के साथ छात्र /छात्राओं की शिक्षा के लिए सही कदम उठाएंगे।
बैठक को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ फूलदास महंत ने संचालित किया,इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के पदेन सचिव एवं प्राचार्य डॉ रूबी मिल्होत्रा ने सभी का स्वागत किया।बैठक मे रुद्रदत्त तिवारी,राजेंद्र खांडे, रामकुमार निर्मलकर,सुश्री सावित्री गढ़ेवाल,महाविद्यालय में सहयोग हेतु आकाश पटेल, संजय कुमार कुर्रे, उपस्थित थे।
।

